Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई नौसेना बेस से इंसास राइफल और मैगजीन चोरी, अग्निवीर समेत उसका भाई गिरफ्तार

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 11:30 PM (IST)

    मुंबई के कोलाबा इलाके में नौसेना के आवासीय क्षेत्र से इंसास राइफल और मैगजीन की चोरी के मामले में अपराध शाखा ने दो भाइयों राकेश और उमेश दुब्बुला को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। राकेश जो एक अग्निवीर है पहले मुंबई में तैनात था और ड्यूटी राउंड से परिचित था। उसने आई-कार्ड का इस्तेमाल करके हथियार हासिल किए और अपने भाई के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया।

    Hero Image
    इंसास राइफल और मैगजीन की चोरी के मामले में दो भाई तेलंगाना से गिरफ्तार। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। कोलाबा इलाके में भारतीय नौसेना के उच्च सुरक्षा वाले आवासीय क्षेत्र से एक इंसास राइफल और 20-20 राउंड की दो मैगजीन चोरी होने के कुछ दिनों बाद, अपराध शाखा-सीआईडी ​​ने मामले में दो भाइयों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने 22 वर्षीय राकेश दुब्बुला और 25 वर्षीय उमेश दुब्बुला (25) को तेलंगाना के आसिफाबाद जिले में उनके घर से गिरफ्तार किया।

    भारतीय नौसेना की पश्चिमी नौसेना कमान का मुख्यालय मुंबई में है। यहां नगर आवासीय क्षेत्र से राइफल और गोला-बारूद की चोरी एक बड़ी सुरक्षा चूक थी। यह घटना 6 सितंबर को हुई, जब मुंबई में गणेश विसर्जन का त्योहार मनाया जा रहा था। राकेश एक अग्निवीर हैं और वर्तमान में कोच्चि नौसेना बेस पर तैनात हैं।

    इससे पहले, वह अगस्त 2024 से फरवरी 2025 तक दक्षिण मुंबई में नौसेना क्षेत्र में तैनात थे और यहां संतरी की ड्यूटी कर चुके थे। मुंबई में सेवा देने के कारण, वह क्षेत्र और ड्यूटी राउंड से परिचित थे।

    पुलिस के अनुसार, राकेश और उमेश क्रमशः 5 और 6 सितंबर को मुंबई पहुंचे थे। राकेश ने अपने आई-कार्ड का इस्तेमाल करके परिसर में प्रवेश किया और ड्यूटी पर तैनात संतरी के पास पहुँचा।

    उसने दावा किया कि वह उसका रिलीवर है। उसकी बातों पर विश्वास करके, ड्यूटी पर तैनात संतरी ने अपने हथियार उसे सौंप दिए और चौकी से चला गया।

    उसके जाते ही राकेश ने हथियार परिसर के बाहर फेंक दिए, जहां से उमेश ने उन्हें उठाया। बाद में, दोनों टैक्सी लेकर कुर्ला स्थित लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचे और वहां से ट्रेन से घर लौटे।

    चोरी का कारण अभी पता नहीं चला है। चूंकि आरोपी का घर माओवाद प्रभावित आसिफाबाद वन क्षेत्र में आता है, इसलिए पुलिस नक्सली पहलू से भी जांच कर रही है।