Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai Murder: मनोज साने ने सरस्वती की हत्या करने के बाद ली थी तस्वीरें, बदबू छुपाने को अपनाया था ये हथकंडा

    By Mahen KhannaEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 11:19 AM (IST)

    Mumbai Live in Partner Murder Case सरस्वती वैद्य के टुकड़े कर कुकर में उबालने वाले आरोपी मनोज साने ने पुलिस के सामने कई राज खोले हैं। साने ने बताया कि कैसे उसने शव के टुकड़ों से बदबू न आए इसका हल गूगल से निकाला था।

    Hero Image
    Mumbai Live in Partner Murder Case 'लिव-इन पार्टनर' मर्डर केस

    मुंबई, एजेंसी। Mumbai Live in Partner Murder Case मुंबई के 'लिव-इन पार्टनर' मर्डर केस में कई नए खुलासे हुए हैं। सरस्वती वैद्य के टुकड़े कर कुकर में उबालने वाले आरोपी मनोज साने ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कैसे उसने शव के टुकड़ों से बदबू न आए, इसका हल गूगल से निकाला था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव की ली थी तस्वीरें

    पुलिस ने खुलासा किया कि साने ने हत्या करने के बाद शव की तस्वीरें ली थीं। साने ने शरीर को ठिकाने लगाने का तरीका जानने के लिए कई गूगल सर्च भी किए। पुलिस ने कहा कि साने पूछताछ के दौरान बार-बार अपना बयान बदल रहा है। हालांकि, पुलिस ने उसके कई बयानों का क्रॉस वेरिफिकेशन भी किया।

    सरस्वती वैद्य की तीन बहनें

    मामले की जांच कर रही पुलिस को यह भी पता चला है कि सरस्वती वैद्य की तीन बहनें थीं। तीनों ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि वे आरोपी मनोज साने को कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस से उसके खिलाफ  मजबूत मामला बनाने की अपील कर रही हैं।

    बाल काटकर किचन प्लेटफॉर्म पर रखे

    पुलिस के सामने सरस्वती वैद्य के लंबे बालों की एक तस्वीर देखकर उनकी एक बहन भावुक हो गई थी, जो आरोपी ने खींची थी। साने ने सरस्वती के बाल काटकर अपने फ्लैट के किचन के प्लेटफॉर्म पर रख दिए थे। वसई-विरार पुलिस ने कहा कि बहन ने कहा कि सरस्वती को उसके लंबे बाल बहुत पसंद थे।

    नीलगिरी के तेल की पांच बोतलें लाया

    साने ने वुडकटर से सरस्वती के शव के टुकड़े कर उसे पूरी तरह से साफ कर दिया था। आरोपी ने इसके बाद शरीर के टुकड़ों से आने वाली दुर्गंध से बचने के लिए क्या करना चाहिए, इस बारे में जानकारी जुटाने के लिए गूगल पर सर्च किया। इसके बाद वो अपने इलाके की एक दुकान से नीलगिरी के तेल की पांच बोतलें ले आया और उसे छिड़का।