फेमस होने के चक्कर में नप गए! मर्सिडीज की बोनट पर लड़की ने बनाई रील; पुलिस के पचड़े में फंस गया बॉयफ्रेंड
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए मुंबई में एक लड़की ने कार की बोनट पर चढ़कर रील बनाई। यह वीडियो नवी मुंबई का है जिसमें लड़की Aura Farming डांस करती दिख रही है। पुलिस ने इसे लापरवाही और कानून का उल्लंघन माना है। जांच में पता चला कि कार चला रहा युवक लड़की का बॉयफ्रेंड था जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया की दुनिया में लोगों के जल्दी से जल्दी फेमस होने का बुखार चढ़ गया है। कोई अजीब हरकतें करके फेमस होना चाहता है तो कई लोग तो अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालकर रील बना रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है, जहां एक लड़की ने कार की बोनट पर चढ़कर रील बनाती दिखी। मामला नवी मुंबई का है। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की एक मर्सिडीज कार की बोनट पर खड़े होकर वायरल Aura Farming डांस किया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया।
कैसे पॉपुलर हुआ ये डांस?
Aura Farming डांस का वीडियो 11 वर्षीय इंडोनेशियाई लड़के रियान अर्खान द्वारा बोट डांस करने के बाद पॉपुलर हुआ, जिसने पूरी दुनिया को अपनी स्टाइल से झूमने पर मजबूर कर दिया।
@MumbaiPolice @MTPHereToHelp Can you please take strict action on this? These idiot instagrammers are setting up trends where people get influenced in the wrong Way..
— Máhesh (@TweetToMahesh) July 22, 2025
her instagram id is -> nazmeen.sulde
Video shot in Kharghar, Navi Mumbai 410210. pic.twitter.com/wX84eklxqW
इसी डांस को कॉपी करने के चक्कर में नवी मुंबई की रहने वाली लड़की ने चलती कार की बोनट पर चढ़कर वीडियो बनाया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई। पुलिस ने इसे लापरवाही और कानून तोड़ने वाला स्टंट करार दिया।
कार चला रहा युवक था बॉयफ्रेंड
इस वीडियो के साथ कैप्शन था- "On My Way To The 69th Heartbreak With The Same Guy"। सुरक्षा की दृष्टि से लड़की के इस वीडियो को बेहद गैर-जिम्मेदाराना माना गया।
वीडियो की जांच में पता चला कि कार चला रहा युवक लड़की का बॉयफ्रेंड है और उसके पास वैध ड्रइविंग लाइसेंस भी नहीं था। इसके बाद नवी मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया और खतरनाक ड्राइविंग और जनसुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में केस दर्ज किया।
पुलिस की अपील
पुलिस अधिकारियों ने बयान जारी कर कहा कि सिर्फ सोशल मीडिया पर लाइक्स पाने के लिए इस तरह के स्टंट करना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ट्रेंड के पीछे भागते हुए अपनी और दूसरों की जिंदगी खतरे में न डालें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।