Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई के वसई में बड़ा हादसा, चार मंजिला इमारत का हिस्सा ढहने से दो लोगों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:10 AM (IST)

    मुंबई के वसई इलाके में नारंगी रोड पर स्थित रमाबाई अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढह गया। चार मंजिला इमारत का पिछला भाग देर रात गिरा। वसई-विरार नगर निगम के अग ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब तक 11 लोगों को बचा लिया गया है और अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। (फोटो सोर्स- IANS)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के वसई इलाके में एक अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढह गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। नारंगी रोड पर चामुंडा नगर और विजय नगर के बीच स्थित रमाबाई अपार्टमेंट की चार मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा कल देर रात ढह गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये इलाका मुंबई सबअर्बन का हिस्सा है, लेकिन पालघर जिले में पड़ता है। पालघर पुलिस ने कहा, "वसई-विरार नगर निगम के अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ की दो टीमों की मदद से बचाव कार्य जारी है। अब तक 11 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें विरार और नाला सोपारा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।"