Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुणे: मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर दर्दनाक हादसा, लोनावला से लौट रहे छात्रों की कार कंटेनर ने टकराई; 2 की मौके पर मौत

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:58 PM (IST)

    मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चार छात्र लोनावला से लौट रहे थे तभी उनकी कार एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। चारों छात्र बीबीए के छात्र थे और लोनावला से कैंपस लौट रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    लोनावला से लौट रहे छात्रों की कार कंटेनर ने टकराई (सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चार छात्र लोनावला से वापस लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। जिसमें दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, छात्र आज सुबह मारुति स्विफ्ट कार से लोनावला से लौट रहे थे। सुबह लगभग 5.45 बजे, कार पुणे के ईदगाह मैदान के पास एक खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गई। इस टक्कर में दो छात्रों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

    घायलों का निजी अस्पताल में इलाज जारी

    पुलिस ने बताया कि दिव्य राज सिंह राठौड़ और सिद्धांत आनंद शेखर की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य हर्ष मिश्रा और निहार तंबोली को मामूली चोटें आईं। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    लोनावला से लौटते वक्त हुआ हादसा

    हादसे का शिकार हुए चारों छात्र बीबीए की पढ़ाई कर रहे थे। वे कल रात लोनावला गए थे और आज सुबह कैंपस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

    घटनास्थल से मिली तस्वीरों में कार के बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवशेष दिखाई दे रहे हैं। गाड़ी का एक हिस्सा आगे से कुचला हुआ था और कार का चेसिस मुड़ा हुआ था।

    यह भी पढ़ें- 11 मिनट, 7 धमाके और 189 मौतें; 2006 में कैसे दहली थी मायानगरी? 19 साल बाद भी इंसाफ की दरकार