Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26/11 मुंबई हमला: भारत लाया जाएगा आरोपी तहव्वुर राणा, प्रत्यर्पण पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 03:23 AM (IST)

    मुंबई के 26/11 आतंकी हमले का मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को अब भारत लाया जा सकेगा। अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा की उस अर्जी को खारिज कर दिया है जिसमें उसने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक वह वर्तमान में लॉस एंजेलिस स्थित मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन में कैद है। तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है।

    Hero Image
    मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को लाया जाएगा भारत। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, न्यूयार्क। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई आतंकी हमलों के गुनाहगार तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया है। माना जा रहा है कि इससे उसे न्याय का सामना करने के लिए भारतीय अधिकारियों को सौंपे जाने का रास्ता साफ हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई आतंकी हमलों में 166 लोग मारे गए थे। भारत का कहना है कि पाकिस्तान स्थित इस्लामी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने हमलों की साजिश रची थी, जबकि पाकिस्तान की सरकार इससे इनकार करती रही है।

    तहव्वुर राणा को 2011 में दोषी ठहराया गया था

    शिकागो में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक 64-वर्षीय तहव्वुर राणा को 2011 में दोषी ठहराया गया था और बाद में उसे 13 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। वर्तमान में वह लॉस एंजिलिस में एक मेट्रोपोलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद है। 26/11 हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में शामिल पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से राणा के करीबी संबंध रहे हैं। हमलों से पहले हेडली ने राणा की इम्मिग्रेशन कंसल्टेंसी का कर्मचारी बनकर मुंबई की रेकी की थी।

    राणा ने कोर्ट में दाखिल की थी याचिका

    गौरतलब है कि राणा ने 27 फरवरी, 2025 को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के एसोसिएट जस्टिस और नौवें सर्किट के सर्किट जस्टिस एलेना कगन के समक्ष 'बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के लंबित मुकदमे पर रोक लगाने के लिए आपातकालीन याचिका' दायर की थी। कगन ने पिछले महीने की शुरुआत में इस याचिका को अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद राणा ने एक बार फिर आपातकालीन याचिका दायर की और अनुरोध किया कि इस याचिका को अमेरिकी चीफ जस्टिस जान राब‌र्ट्स को निर्देशित किया जाए।

    अमेरिका की सर्वोच्च अदालत ने याचिका की अस्वीकार

    सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर एक आदेश में उल्लेख किया गया है कि राणा के इस याचिका को चार अप्रैल को कांफ्रेंस के लिए भेजा गया और इसके बाद इसे कोर्ट को भी भेजा गया। अपनी आपातकालीन याचिका में राणा ने अपने प्रत्यर्पण और भारत के समक्ष आत्मसमर्पण पर रोक लगाने की मांग की थी। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर एक नोटिस में कहा गया कि अदालत ने इस याचिका को अस्वीकार कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: 'हमास को हराने के बाद हमारी सेना...', इजरायल का गाजा की आधी जमीन पर कब्जा! नेतन्याहू के बयान से दुनिया में मची खलबली

    यह भी पढ़ें: