मुंबई एयरपोर्ट पर नारियल और तेल की बोतलें चोरी कर फंसे 15 अधिकारी, नौकरी से बर्खास्त
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के 15 से अधिक अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। इन अधिकारियों पर आरोप है कि वे एयरपोर्ट की सुरक्षा जाँच के दौरान जब्त किए गए सामानों का निजी उपयोग कर रहे थे। जब्त किए गए सामानों में चाकू बैटरी खिलौने और ई-सिगरेट जैसे आइटम शामिल थे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के 15 से अधिक अधिकारियों को अपनी एक गलती के कारण नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है। इन अधिकारियों पर एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच के दौरान जब्त किए जाने वाले सामानों के निजी उपयोग का आरोप है।
इन सामानों में चाकू, बैटरी, खिलौने, सेलो टेप, मिर्च, लाइटर, ई-सिगरेट, नारियल, तेल आदि जैसी वस्तुएं शामिल हैं। ये सामान पैसेंजर केबिन में प्रतिबंधित हैं और एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ द्वारा की जाने वाली सुरक्षा जांच में यात्रियों से जब्त कर ली जाती है।
तुरंत इस्तीफा देने को कहा
एक अगस्त को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के एचआर डिपार्टमेंट ने आरोपी अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज दिखाई। इन फुटेज में अधिकारी प्रतिबंधित वस्तुओं को अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए ले जाते दिख रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अधिकारियों से कहा गया कि या तो वे तुरंत इस्तीफा दे दें या फिर उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा।
जिन अधिकारियों की नौकरी गई है, वे पिछले एक-दो दशक से एमआईएएल में कार्यरत हैं। इसमें सीनियर ड्यूटी टर्मिनल ऑफिसर, ड्यूटी टर्मिनल मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और सीनियर एग्जीक्यूटिव शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि पहली बार गलती करने पर उन्हें चेतावनी नहीं दी गई, बल्कि सीधे बाहर निकाल दिया गया।
कूड़े में डाल दिया जाता है सामान
बता दें कि एयरपोर्ट पर यात्रियों से जब्त की गई वस्तुओं को सीआईएसएफ एमआईएएल टर्मिनल ऑपरेशन डिपार्टमेंट को भेजती है। हर 12 घंटे पर जब्त सामानों की रजिस्टर में एंट्री करानी पड़ती है। बाद में इन सामानों को या तो कूड़े में डाल दिया जाता है या फिर एनजीओ रेस्क्यू फ़ाउंडेशन द्वारा बक्सों में भरकर ले जाया जाता है।
मुंबई एयरपोर्ट पर हर रोज लगभग 1.5 लाख यात्री आते हैं। सामानों की मनाही के बावजूद यात्री इन्हें अपने साथ ले जाने की कोशिश करते हैं। एक आंकड़े के अनुसार, मई में 2 ई-सिगरेट, 25 माचिस, 50 नारियल, 10 सेल, 2 औजार, 8 कटर, 20 टेल्कम पाउडर, 12 कैंची, 9 चाकू और 14 स्क्रूड्राइवर जब्त किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।