एयर होस्टेस ने सहकर्मी पर लगाया रेप का आरोप, 20 दिन बाद दर्ज कराया मुकदमा; पुलिस कर रही जांच
मुंबई में दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि आरोपी ने पीड़िता को जबरदस्ती चूमा। पीड़िता ने घटना के लगभग 20 दिन बाद मामला दर्ज कराया। नवघर पुलिस स्टेशन के एक सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता ने लगभग एक महीने बाद मामला दर्ज कराया क्योंकि वह डरी हुई थी।

जेएनएन, मुंबई। यूनाइटेड किंगडम की एक एयरलाइन कंपनी की एयर होस्टेज ने अपने सहकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मुंबई के मीरा रोड की निवासी दुष्कर्म पीड़िता एयर होस्टेज ने नवाघर पुलिस स्टेशन में 18 जुलाई को मामला दर्ज कराया।
पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसके सहकर्मी ने मीरा रोड ईस्ट के जैनाचार्य अजरामर रोड स्थित अपने घर पर 29 जून को उसका यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म किया। 23 वर्षीय पीड़िता ने कहा कि इस घटना से पहले आरोपी उसका मित्र था। दोनों एक ही उड़ान से लंदन गए थे।
20 दिन बाद दर्ज कराया मामला
आरोपी ने मुंबई लौटने पर उसे अपने निवास पर बुलाया, जहां उसके साथ बदसलूकी की। प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि आरोपी ने पीड़िता को जबरदस्ती चूमा। पीड़िता ने घटना के लगभग 20 दिन बाद मामला दर्ज कराया।
नवघर पुलिस स्टेशन के एक सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता ने लगभग एक महीने बाद मामला दर्ज कराया क्योंकि वह डरी हुई थी। हम उससे बात करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इस बात की पूरी जानकारी मिल सके कि वारदात वाले दिन क्या-क्या हुआ था।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, आरोपित मंगलवार तक पुलिस हिरासत में रहेगा। उसे न्यायाधीश के सामने पेश किया जाएगा, जिसके बाद हम इस मामले में जल्द से जल्द आरोप-पत्र दाखिल करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।