Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों को सरकार का तोहफा... दहलन की होगी सौ फीसदी खरीदी, MSP पर भी केंद्र ने दिया अपडेट

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 08:33 PM (IST)

    राज्यसभा में एमएसपी पर खरीद की कानूनी गारंटी का मुद्दा उठाया गया। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान कल्याण मोदी सरकार की प्राथमिकता है। उन ...और पढ़ें

    Hero Image

    एमएसपी पर दलहन की शत-प्रतिशत खरीदफाइल फोटो

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस की ओर से राज्य सभा में शुक्रवार को एमएसपी पर कृषि उपज की खरीद की कानूनी गारंटी का मुद्दा उठाया गया तो केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दावा किया कि किसानों का कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूनतम समर्थन मूल्य दर वृद्धि और खरीद के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा अनुमति के बावजूद लक्षित खरीद न करने का जवाबी आरोप लगाते हुए कहा कि यदि राज्य सरकारें एमएसपी पर दलहन की खरीद नहीं करेंगी तो केंद्र सरकार नैफेड जैसी संस्थाओं के माध्यम से सीधी खरीद करेगी।

    एमएसपी पर दलहन की शत-प्रतिशत खरीद

    प्रश्न काल के दौरान मुकुल वासनिक ने पूछा- किसान और संगठन क्या एमएसपी की कानूनी गारंटी पर आंदोलन कर रहे हैं? क्या सरकार इस संबंध में कुछ करने जा रही है? जब कृषि मंत्री ने उत्तर पटल पर रखे जाने की जानकारी दी तो वासनिक ने आरोप लगाया कि उनके प्रश्न का सही उत्तर नहीं दिया गया है।

    इस पर शिवराज ने पलटकर कांग्रेस को ही घेरने का प्रयास किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने वर्ष 2019 में तय किया कि लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा देकर एमएसपी तय की जाएगी।

    वहीं अब किसानों से तुअर, मसूर व उड़द शत प्रतिशत खरीदी जाएगी, जबकि यूपीए सरकार ने कह दिया था कि लागत पर सीधे 50 प्रतिशत बढ़ोतरी निर्धारित करने से मंडी में विकृति आ सकती है।

    राज्य सरकारों पर खरीद में ढिलाई का आरोप

    उन्होंने दावा किया कि हम स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को पूरी तरह मानते हुए कुल लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा देकर एमएसपी पर फसल खरीदी कर रहे हैं।

    कई राज्य सरकार खरीदी में ढिलाई करती हैं, जिससे किसानों को दिक्कत होती है। हमने तय किया है कि तुअर, मसूर, उड़द राज्य सरकार अगर कम खरीदेगी या नहीं खरीदेगी तो नैफेड जैसी एजेंसी के माध्यम से सीधे भी हम खरीदेंगे।

    उन्होंने कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने 2024-25 में तुअर खरीदने की जितनी अनुमति ली थी, उतनी भी खरीद नहीं की।

    जब मुकुल वासनिक ने खरीद का फार्मूला पूछा तो शिवराज बोले कि किसानों का कल्याण करना ही हमारा एकमात्र फार्मूला है। वहीं कांग्रेस सांसद ने इस दौरान दावा किया कि पिछले 10 वर्ष में एक लाख 12 हजार किसान आत्महत्या कर चुके हैं।