Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: फ्री फायर में तीन हजार रुपये हारा, सातवीं के छात्र ने लगाई फांसी

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 10:28 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में ऑटो मोबाइल कारोबारी अंकेश जैन के 13 वर्षीय बेटे अकलंक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलता था। वह तीन हजार रुपये हार गया था। फटकार के डर से उसने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली। उसके ताऊ आशीष जैन ने पुलिस को बताया कि वह मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलता था। मोबाइल वाईफाई से कनेक्ट था।

    Hero Image
    फ्री फायर में तीन हजार रुपये हारा, सातवीं के छात्र ने लगाई फांसी (सांकेतिक तस्वीर)

     जेएनएन, इंदौर। मध्य प्रदेश में ऑटो मोबाइल कारोबारी अंकेश जैन के 13 वर्षीय बेटे अकलंक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलता था। वह तीन हजार रुपये हार गया था। फटकार के डर से उसने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुपये गंवाने के बाद फटकार का सताने लगा डर

    इंदौर शहर के अनुराग नगर में गुरुवार रात इस घटना के बाद स्वजन अकलंक को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डाक्टर ने उसे मृत घोषित किया और पुलिस को सूचना दी। टीआइ सीबी सिंह के मुताबिक, अकलंक सातवीं कक्षा में पढ़ता था।

    मां का डेबिट कार्ड गेमिंग आइडी में किया था एड

    उसके ताऊ आशीष जैन ने पुलिस को बताया कि वह मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलता था। मोबाइल वाईफाई से कनेक्ट था। गुरुवार को फ्री फायर गेम खेलने के दौरान तीन हजार रुपये कट गए। उसकी मां अपूर्वा का डेबिट कार्ड गेमिंग आइडी में एड किया हुआ था। रुपये गंवाने के बाद मां को इसके बारे में जानकारी लगी थी।

    उसे फटकार का डर सताने लगा था। रात में वह चुपचाप कमरे में गया और फांसी लगा ली। काफी देर तक नजर न आने पर दादा कमरे में गए तो पता चला।

    एक दिन पहले ही मनाया था जन्मदिन

    अकलंक शहर के बड़े स्कूल में पढ़ता था। आशीष के मुताबिक, 30 जुलाई को ही उसका जन्मदिन मनाया गया था। वह बहुत खुश था। वह कभी-कभी ही गेम खेलता था। माता-पिता को भी इसकी जानकारी थी।

    ....ऑनलाइन पांच लाख हारने पर बीएससी की छात्रा ने दी जान

    मोबाइल पर आनलाइन लूडो गेम खेलने की लत ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में बीएससी की छात्रा हर्षिता जोशी की जान ले ली। 21 वर्षीय छात्रा का शव कमरे के अंदर फंदे पर लटका मिला। पुलिस को छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला। इसमें उसने आत्महत्या की वजह ऑनलाइन लूडो को गेम बताया है।

    घर पर लगा ली फांसी

    हर्षिता के पिता प्रेमानंद जोशी जेल पुलिस अल्मोड़ा में तैनात हैं। शुक्रवार को हर्षिता घर पर मां व भाई के संग थी। दोपहर में भाई व मां बाजार चले गए। वापस घर पहुंचे तो हर्षिता को फंदे पर लटका देख सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे से उतारकर हर्षिता को एसटीएच पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।