Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: बलिदानी मनीष का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, जुलूस में छत गिरी, मची अफरातफरी

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Wed, 26 Aug 2020 08:21 PM (IST)

    बलिदान देने वाले वीर सुपुत्र मनीष विश्वकर्मा (कारपेंटर) का बुधवार को उनके गृह नगर खुजनेर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    VIDEO: बलिदानी मनीष का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, जुलूस में छत गिरी, मची अफरातफरी

    राजगढ़, राज्‍य ब्‍यूरो। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में देश की रक्षा करते हुए बलिदान देने वाले वीर सुपुत्र मनीष विश्वकर्मा (कारपेंटर) का बुधवार को उनके गृह नगर खुजनेर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्हें जिलेभर के हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इस दौरान राजगढ़ में जुलूस में शामिल होने के लिए लोगों के हुजूम में छत गिर गई। इससे अफरातफरी मच गई। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।    

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवराज सिंह चौहान ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

     इसके पहले भोपाल से लेकर खुजनेर तक 50 हजार से अधिक लोगों ने जगह-जगह वीर की पार्थिव देह पर पुष्पवर्षा कर श्रद्धांजलि दी। बुधवार सुबह 7.20 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के बैरागढ़ स्थित 3 ईएमई आर्मी अस्पताल पहुंचकर बलिदानी मनीष की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने बलिदानी के स्वजनों को शासन की ओर से एक करोड़ रुपये और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। 

    जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकी हमले में हुए थे घायल 

    राजगढ़ जिले के खुजनेर निवासी मनीष पिता सिद्धनाथ विश्वकर्मा (कारपेंटर) जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर (बारामुला) में सेना में तैनात थे। शुक्रवार को एक आतंकी हमले में वे घायल हो गए थे। उन्हें श्रीनगर के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। मंगलवार को उनकी पार्थिव देह भोपाल के बैरागढ़ ईएमई सेंटर लाई गई।

    यहां से बुधवार सुबह करीब 8.15 बजे सेना की गाड़ी उनकी पार्थिव देह लेकर खुजनेर के लिए निकली। खुजनेर में मनीष की पार्थिव देह को उनके घर ले जाया गया। यहां जिला पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व एसपी प्रदीप शर्मा ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। यहां के मुक्तिधाम में सेना के जवानों द्वारा सलामी देकर मनीष को अंतिम विदाई दी। बड़े भाई हरीश ने मुखाग्नि दी।