लड़की से फोन पर करता था अश्लील बातें, सीएम मोहन यादव का एक्शन; SDM सस्पेंड
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुरैना जिले के सबलगढ़ के एसडीएम अरविंद माहौर को एक युवती को फोन और मैसेज से परेशान करने की शिकायत पर निलंबित कर दिया। युवती की मां ने आरोप लगाया कि एसडीएम एक साल से उनकी बेटी को अश्लील मैसेज भेज रहे थे। शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री ने एसडीएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुरैना जिले के सबलगढ़ के निवर्तमान एसडीएम अरविंद माहौर को एक युवती को फोन व मैसेज कर परेशान करने व उसके स्वजन से अभद्रता करने की शिकायत पर शुक्रवार को निलंबित कर दिया।
मुख्यमंत्री ने एसडीएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए भी निर्देश दिए। युवती की मां ने आरोप लगाया था कि एसडीएम उसकी बेटी को एक साल से परेशान कर रहे थे और अश्लील मैसेज भेजते थे।
जनसुनवाई के दौरान लड़की की मां ने की शिकायत
16 सितंबर को ग्वालियर की एक महिला ने मुरैना कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में सबलगढ़ एसडीएम अरविंद पर उनकी बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया था।
एसडीएम को कलेक्ट्रेट में अटैच किया गया
महिला ने कहा था कि एसडीएम ने उसके देवर को बुलाकर धमकी भी दी, जिसका देवर ने वीडियो बना लिया। इस शिकायत पर एसडीएम को सबलगढ़ से हटाकर कलेक्ट्रेट में अटैच कर दिया गया था। इंटरनेट मीडिया पर एसडीएम द्वारा की गई अभद्रता का वीडियो भी बहुप्रसारित हुआ, जिसका मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।