Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की से फोन पर करता था अश्लील बातें, सीएम मोहन यादव का एक्शन; SDM सस्पेंड

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 11:30 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुरैना जिले के सबलगढ़ के एसडीएम अरविंद माहौर को एक युवती को फोन और मैसेज से परेशान करने की शिकायत पर निलंबित कर दिया। युवती की मां ने आरोप लगाया कि एसडीएम एक साल से उनकी बेटी को अश्लील मैसेज भेज रहे थे। शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री ने एसडीएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

    Hero Image
    लड़की से फोन पर करता था अश्लील बातें, सीएम मोहन यादव का एक्शन

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुरैना जिले के सबलगढ़ के निवर्तमान एसडीएम अरविंद माहौर को एक युवती को फोन व मैसेज कर परेशान करने व उसके स्वजन से अभद्रता करने की शिकायत पर शुक्रवार को निलंबित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने एसडीएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए भी निर्देश दिए। युवती की मां ने आरोप लगाया था कि एसडीएम उसकी बेटी को एक साल से परेशान कर रहे थे और अश्लील मैसेज भेजते थे।

    जनसुनवाई के दौरान लड़की की मां ने की शिकायत

    16 सितंबर को ग्वालियर की एक महिला ने मुरैना कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में सबलगढ़ एसडीएम अरविंद पर उनकी बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया था।

    एसडीएम को कलेक्ट्रेट में अटैच किया गया

    महिला ने कहा था कि एसडीएम ने उसके देवर को बुलाकर धमकी भी दी, जिसका देवर ने वीडियो बना लिया। इस शिकायत पर एसडीएम को सबलगढ़ से हटाकर कलेक्ट्रेट में अटैच कर दिया गया था। इंटरनेट मीडिया पर एसडीएम द्वारा की गई अभद्रता का वीडियो भी बहुप्रसारित हुआ, जिसका मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया।

    यह भी पढ़ें- साहब मैं जिंदा हूं... 'लाश' उठाने की तैयारी के बीच अचानक खड़ा हुआ व्यक्ति; पुलिस भी रह गई सन्न