सीएम मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में लगी आग, मंदसौर में टला बड़ा हादसा
मध्य प्रदेश के मंदसौर में शनिवार सुबह एक हैरान करने वाली घटना हुई। मुख्यमंत्री मोहन यादव हॉट बैलून में सवार हुए लेकिन हवा की गति कम होने से बैलून उड़ नहीं सका और उसमें आग लग गई। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सीएम को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में मंदसौर से एक हैरान करना वाली घटना सामने आई है। यहां पर जिस शनिवार सुबह एमपी के सीएम मोहन यादव हॉट बैलून में सवार हुए, लेकिन हवा की रफ्तार ज्यादा होने के कारण बैलून नहीं उड़ सका और उसमें उसमे आग लग गई।
गनीमत रही कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सीएम को बाहर निकाला और आग बुझाई। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बता दें कि मंदसौर जिले में गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास हिंगलाज रिसोर्ट में रात्रि विश्राम के लिए सीएम रूके थे।
सीएम मोहन यादव ने किया गांधीसागर फारेस्ट रिटीट्र का शुभारंभ
बता दें कि शुक्रवार को सीएम मोहन यादव ने मंदसौर जिले के गांधीसागर में गांधीसागर फारेस्ट रिटीट्र का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि जल ही जीवन है और जल से ही जीवन का यौवन है। जल से जुड़ी पर्यटन गतिविधियों का विकास हमारा लक्ष्य है।
हवा को गर्म करना जरूरी
चूंकि हॉट एयर बैलून का मतलब है कि एक ऐसा गुब्बारा, जिसको उड़ने के लिए हवा को गर्म रखना जरूरू है। जिससे गुब्बारा गर्म हवा के साथ ऊपर उठ सके। हालांकि, इस दौरान ये ध्यान देने वाली बात है कि बैलून उड़ने के लिए हवा की गति धीमे होनी चाहिए। अगर हवा कि गति तेज हुई, इस स्थिति में बैलून नहीं उड़ पाता है।
सुरक्षा के सभी मानकों का हुआ पालन: अधिकारी
इस घटना पर कलेक्टर अदिती गर्ग ने कहा कि एयर बैलून में सुरक्षा के संबंध में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई है। मुख्यमंत्री केवल एयर बैलून को देखने के लिए गए थे। हाट एयर बैलून जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है। गर्म हवा का गुब्बारा होता है। इसे उड़ान भरने योग्य बनाए रखने के लिए हवा को गर्म किया जाता है, जिससे गुब्बारा ऊपर उठ सके और तैरता रहे। इस पूरी प्रक्रिया में सुरक्षा के सभी मानक पूरी तरह से पालन किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।