Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्‍य प्रदेश में दसवीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का फार्म भरने से चूक गए हैं तो ये है मौका

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Mon, 21 Dec 2020 10:29 PM (IST)

    माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा का फॉर्म 100 रुपये लेट फीस के साथ 31 दिसंबर तक भर सकते हैं। मंडल ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के साथ सोमवार को हुई बैठक के बाद निर्णय लिया।

    Hero Image
    मध्‍य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा

     भोपाल, राज्‍य ब्‍यूरो। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा का फॉर्म 100 रुपये लेट फीस के साथ 31 दिसंबर तक भर सकते हैं। मंडल ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के साथ सोमवार को हुई बैठक के बाद निर्णय लिया। मंडल ने आदेश जारी किया कि बोर्ड परीक्षा का फॉर्म 31 दिसंबर तक सामान्य शुल्क 900 रुपये के साथ 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद एक से 15 जनवरी 2021 तक फॉर्म भरने पर 2 हजार रुपये और 16 से 31 जनवरी तक पांच हजार रुपये विलंब शुल्क जमा करना होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने के निर्णय का स्वागत

    इसके बाद भी यदि कोई विद्यार्थी फॉर्म भरने से रह जाता है तो वह परीक्षा शुरू होने से एक माह पहले तक विलंब शुल्क 10 हजार रुपये देकर भर सकता है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने के निर्णय का स्वागत किया है। साथ ही आंदोलन करने के निर्णय को स्थगित कर दिया। प्रदेश के करीब तीन लाख विद्यार्थी तय तारीख तक फॉर्म भरने से चूक गए हैं। अब वे 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क देकर फॉर्म भर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner