Morning Top News 21 February 2023: नाम-निशान पर आज भी उद्धव गुट को नहीं मिली राहत, पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें
Morning Top News महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न मिलने के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक बुलाई है। उधर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। हालांकि उन्हें राहत नहीं मिली। (जागरण ग्राफिक्स)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 8 राज्यों में 70 जगहों पर छापा मारा है। एनआईए ने यह कार्रवाई गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज एक मामले को लेकर की है। उधर, शिवसेना की आज पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। बैठक में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति हो सकती है।
पढ़ें, आज की प्रमुख बड़ी खबरें
1. एकनाथ शिंदे ने बुलाई शिवसेना की पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न मिलने के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ये पहली बैठक होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
2. पंजाब-हरियाणा समेत आठ राज्यों के 70 ठिकानों पर छापा
एनआईए ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देश के 8 राज्यों में 70 जगहों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि एनआईए ने ये कार्रवाई गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज एक मामले को लेकर की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
3. असम के सीएम का पवन खेड़ा पर निशाना
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा पर सीधा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा द्वारा कथित तौर पर पीएम मोदी के पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
4. चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू
आने वाली 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल, केदारनाथ के 25 व बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
5. मुंबई में कार्यक्रम के दौरान सोनू निगम से मारपीट!
मशहूर सिंगर सोनू निगम के साथ सोमवार को कथित तौर पर मारपीट हुई है। आरोप है कि शिवसेना (यूबीटी) के सदस्यों ने चेंबूर इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान मारपीट की। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, निगम उस वक्त प्रस्तुति दे रहे थे, जब एक स्थानीय शिवसेना (यूबीटी) विधायक के बेटे ने गायक के प्रबंधक के साथ दुर्व्यवहार किया। यहां पढ़ें पूरी खबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।