Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget 2024: गृह मंत्रालय को दो लाख करोड़ रुपये से अधिक आवंटित, दिल्ली पुलिस को 11177.50 करोड़ रुपये का आवंटन

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 01 Feb 2024 08:18 PM (IST)

    लद्दाख को 5958 करोड़ रुपयेअंडमान और निकोबार द्वीप समूह को 5866.37 करोड़ रुपये चंडीगढ़ को 5862.62 करोड़ रुपयेपुडुचेरी को 3269.00 करोड़ रुपयेदादरा और नग ...और पढ़ें

    Hero Image
    अंतरिम बजट 2024-25 में गृह मंत्रालय (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। अंतरिम बजट 2024-25 में गृह मंत्रालय को 202868.70 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। पुलिस को 132345.47 करोड़ रुपये दिए गए। इसके तहत 37277.74 करोड़ रुपये जम्मू-कश्मीर को मिला, जो 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने और राज्य के विभाजन के बाद केंद्र शासित प्रदेश बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लद्दाख को 5958 करोड़ रुपये, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को 5866.37 करोड़ रुपये, चंडीगढ़ को 5862.62 करोड़ रुपये, पुडुचेरी को 3269.00 करोड़ रुपये, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव को 2648.97 करोड़ रुपये, लक्षद्वीप को 1490.10 करोड़ रुपये और दिल्ली को 1168.01 रुपये आवंटित किए गए हैं।

    खुफिया ब्यूरो (आइबी) को 3195.09 करोड़ रुपये (2023-24 में 3268.94 करोड़ रुपये), दिल्ली पुलिस को 11177.50 करोड़ रुपये (2023-24 में 11940.33 करोड़ रुपये), स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) को 506.32 करोड़ रुपये (2023-24 में 446.83 करोड़ रुपये) आवंटित किए गए हैं।

    'विशेष बुनियादी ढांचा योजना के लिए 3199.62 करोड़ रुपये'

    बजट में सुरक्षा संबंधी व्यय और वामपंथी उग्रवादी क्षेत्रों के लिए विशेष बुनियादी ढांचा योजना के लिए 3199.62 करोड़ रुपये, सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के लिए 335.00 करोड़ रुपये, सुरक्षित शहर परियोजनाओं के लिए 214.44 करोड़ रुपये और भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण के लिए 330.00 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

    • अर्धसैनिक बलों को मिला बजटअर्धसैनिक बल- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) अंतरिम बजट 2024-25 - 32809.65 करोड़ रुपये, (2023-24 में 31389.04 करोड़ रुपये)
    • अर्धसैनिक बल- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अंतरिम बजट 2024-25 - 25027.52 करोड़ रुपये (2023-24 में 25038.68 करोड़ रुपये)
    • अर्धसैनिक बल- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ)अंतरिम बजट 2024-25 - 13655.84 करोड़ रुपये (2023-24 में 12929.85 करोड़ रुपये)
    • अर्धसैनिक बल- भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी)अंतरिम बजट 2024-25 - 8253.53 करोड़ रुपये (2023-24 में 8203.68 करोड़ रुपये)
    • अर्धसैनिक बल- सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)अंतरिम बजट 2024-25 - 8485.77 करोड़ रुपये (2023-24 में 8435.68 करोड़ रुपये)
    • अर्धसैनिक बल- असम राइफल्सअंतरिम बजट 2024-25 - 7368.33 करोड़ रुपये (2023-24 में 7276.29 करोड़ रुपये)

    यह भी पढ़ें- तीन करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति दीदी, चुनावी बल भी देगी मातृशक्ति; महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए पीएम मोदी ने बढ़ाया कदम