Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान से अब तक 3400 से अधिक भारतीयों को निकाला गया, क्या जारी रहेगा ऑपरेशन सिंधु; सरकार ने दिया जबाव

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 01:58 AM (IST)

    भारत ने ईरान-इजरायल संघर्ष के बाद ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से अब तक 14 उड़ानों के जरिये 3400 से अधिक भारतीयों को निकाला है। विदेश मंत्रालय ने ऑपरेशन सिंधु के बारे में पूछे गए प्रश्नों के जबाब में यह भी कहा कि नई दिल्ली जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन कर रही है। इसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा कि अभियान को जारी रखा जाए या नहीं।

    Hero Image

    भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए कुल 14 उड़ानें की गईं संचालित (फोटो- एक्स)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारत ने ईरान-इजरायल संघर्ष के बाद ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से अब तक 14 उड़ानों के जरिये 3400 से अधिक भारतीयों को निकाला है।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक प्रेसवार्ता में ऑपरेशन सिंधु के बारे में पूछे गए प्रश्नों के जबाब में यह भी कहा कि नई दिल्ली जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन कर रही है। इसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा कि अभियान को जारी रखा जाए या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या जारी रहेगा ऑपरेशन सिंधु

    जायसवाल से पूछा गया कि क्या ईरान-इजरायल युद्ध विराम के बाद भारत ऑपरेशन सिंधु जारी रखेगा। अब तक दोनों देशों से निकाले गए कुल भारतीय नागरिकों की संख्या क्या है। उन्होंने कहा कि हमने 18 जून को ऑपरेशन सिंधु शुरू किया था। ईरान में भारतीय समुदाय के करीब 10,00 लोग हैं और इजरायल में करीब 40,000 भारतीय नागरिक हैं।

    ईरान से अब तक 3,426 भारतीय नागरिकों को निकाला

    उन्होंने बताया कि ईरान से हमने अब तक 3,426 भारतीय नागरिकों, 11 ओसीआइ (भारत के प्रवासी नागरिक) कार्डधारकों, नौ नेपाली नागरिकों और कुछ श्रीलंका के नागरिकों को निकाला है। एक ईरानी महिला को भी निकाला गया है, जो एक भारतीय नागरिक की पत्नी है।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कही ये बात

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमने ईरान से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए कुल 14 उड़ानें संचालित कीं। इससे पहले दिन में विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान से 272 भारतीय और तीन नेपाली नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान ईरानी शहर मशहद से 25-26 जून की दरमियानी रात को दिल्ली पहुंचा।

    भारत ने बुधवार को ईरान से 296 भारतीय नागरिकों और चार नेपाली नागरिकों को निकाला था। भारत ने मंगलवार को ईरान और इजरायल से 1,100 से अधिक नागरिकों को निकाला था। उसने इजरायल से 594 भारतीयों की स्वदेश वापसी कराई, जिनमें से 400 से अधिक के लिए भारतीय वायु सेना के सी-17 विमान का उपयोग किया गया।

    161 भारतीयों को अम्मान से एक चार्टर्ड उड़ान में वापस लाया गया

    साथ ही 161 भारतीयों को अम्मान से एक चार्टर्ड उड़ान में वापस लाया गया। वे सड़क मार्ग से इजरायल से जार्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे थे।

    विदेश मंत्रालय द्वारा साझा किए गए विवरणों के अनुसार, मंगलवार को दो चार्टर्ड उड़ानों में कुल 573 भारतीयों, तीन श्रीलंकाई और दो नेपाली नागरिकों को ईरान से निकाला गया।

    इजरायल और ईरान के बीच चला संघर्ष

    इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे के शहरों और सैन्य तथा रणनीतिक ठिकानों पर सैकड़ों मिसाइल और ड्रोन दागे थे। भारत ने 18 जून से ईरानी शहर मशहद, आर्मेनिया की राजधानी येरेवन और तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात से संचालित चार्टर्ड उड़ानों के जरिये अपने नागरिकों को निकाला है।