Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसे की चपेट में आए नईम ने सुनाई आपबीती, त्रासदी के बाद यूं बचाई अपनी जान

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 11:07 AM (IST)

    Morbi Bridge Collapse गुजरात के मोरबी पुल हादसे में सोमवार 31 अक्टूबर को पुल का निर्माण करने वाली कंपनी ओरेवा के अधिकारियों टिकट विक्रेताओं व सिक्योरिटी गार्ड समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोरबी का दौरा करेंगे।

    Hero Image
    स्तों के साथ तैरकर नईम ने बचाई अपनी जान, मोरबी सिविल हास्पिटल में करा रहे इलाज

    मोरबी, आनलाइन डेस्क। Morbi Bridge Collapse: रविवार (30 अक्टूबर) की शाम करीब 6.30 बजे मोरबी पुल हादसा हुआ। हादसे के समय पुल पर लगभग 300-400 मौजूद थे। इनमें से कुछ तो रस्सी के सहारे लटक कर जान बचा ली और कुछ तैरकर नदी को पार कर गए लेकिन सैंकड़ों लोग नदी में डूब गए। इनमें से ही एक नईम शेख (Naim Sheikh) हैं जो गुजरात के मोरबी स्थित सिविल अस्पताल (Civil Hospital Morbi) में भर्ती हैं। नईम शेख ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने नदी तैरकर अपनी और कुछ और लोगों की भी जान बचाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में जख्मी नईम ने बताई आपबीती

    यह मच्छु नदी (Machchu River) पर बना हुआ था जो अचानक ढह गया। नईम ने कहा, 'हममें से 6 वहां थे, 5 वापस आ गए और एक का निधन हो गया। मुझे तैरना आता है, मैं और मेरे दोस्तों ने मिलकर कुछ लोगों को बचा लिया। यह दिल चीर देने वाला हादसा था। जब लोगों को सुरक्षित बचा रहा था तब मुझे चोट लगी।'

    अब तक 135 की मौत 

    सोमवार, 31 अक्टूबर को पुल का निर्माण करने वाली कंपनी, ओरेवा (Oreva)  के अधिकारियों, टिकट विक्रेताओं व सिक्योरिटी गार्ड समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आज सुबह एक और जख्मी शख्स की मौत हो गई। अब तक पुल हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 135 हो गया है। यह जानकारी मोरबी डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने दी।

    जिस नदी में यह हादसा हुआ वहां खोज और बचाव अभियान जारी है।

    Morbi Bridge Collapse मामले में 14 नवंबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

    PM Modi in Morbi Gujarat LIVE: मोरबी दुर्घटना समीक्षा बैठक के बाद आज पीएम का दौरा, मरने वालों की संख्या हुई 135