Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monsoon Updates: प्रचंड गर्मी से लोगों को जल्द मिलेगी राहत, 12 से 17 जून तक दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 02:11 PM (IST)

    Monsoon Updates उत्तर भारत में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने 12 से 17 जून तक कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली-एनसीआर में 13 से 17 जून के बीच बारिश की उम्मीद है जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। उत्तर प्रदेश में 12 जून से मौसम बदलने की संभावना है जबकि बिहार में दो दिनों बाद मानसून आने की उम्मीद है।

    Hero Image
    Monsoon Updates: अगले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में झमाझम बारिश की उम्मीद।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Heatwave In India। उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। दिल्ली-एनसीआर में आज गर्मी का 'रेड अलर्ट' (Red Alert In Delhi) जारी कर दी गई। राजस्थान से लेकर बिहार तक पारा 42 डिग्री पार कर चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर और पश्चिम भारत में रहने वाले लोगों को मानसून (Monsoon Update) का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने मानसून और बारिश को लेकर ताजा अपडेट दिया है।

    आईएमडी (IMD) के अनुसार 12 से 17 जून तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश की उम्मीद है। कई जगहों पर तेज हवाओं के चलने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना भी जताई जा रही है।

    दिल्ली-NCR में कब होगी बारिश? 

    सबसे पहले बात की जाए उत्तर और पश्चिम भारत की तो 13 से लेकर 17 जून के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-NCR में बारिश (Rain In Delhi) की उम्मीद है।

    कुछ दिनों पहले भी मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि 12 जून के बाद दिल्ली-NCR में मौसम करवट लेगी। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्की बारिश की संभावना है।  हालांकि, हरियाणा और पंजाब में 14 जून को लू चलने की आशंका जताई गई है। हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में पारा 45 डिग्री पार कर चुका है।

    यूपी-बिहार में कैसा है मौसम का हाल?

    बात करें उत्तर प्रदेश की तो सूबे में 12 जून से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कई जिलों में आज से गरज चमक के साथ बिराश की उम्मीद है। वहीं, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के हवाएं भी चलने की संभावना है। हालांकि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हीटवेव का दौर जारी रहेगा। अगले दो दिनों के बाद पश्चिम यूपी में भी बारिश की उम्मीद है।

    पहाड़ी राज्यों में भी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल

    बात करें पहाड़ी राज्यों की तो हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाके भी भीषण गर्मी और लू चल रही है। राजस्थान के गंगानगर में तो बुधवार को पारा 48 डिग्री पार कर चुका था।

    बिहार में कब आएगा मानसून?

    वहीं, गुरुवार को बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर में हल्की बारिश की उम्मीद है। हालांकि, पटना, भागलपुर समेत दक्षिण बिहार में 19 जिलों में आज बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। 2 दिनों बाद बिहार में मानसून प्रवेश कर सकता है, जिससे राज्य में मौसम सुहाना होने की उम्मीद है।  

    दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी

    मौसम विभाग के मुताबिक, 12-15 जून के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कई जिलों में बारिश की संभावना है। 12 से 16 जून के बीच केरल, 12 से लेकर 17 जून तक कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है।

    वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी 14 और 15 जून को तेज बारिश की उम्मीद है। 12 से 17 जून के दौरान गोवा, महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की उम्मीद जताई गई है। 

    यह भी पढ़ें: कर्नाटक में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, धारवाड़ के स्कूलों में छुट्टी घोषित; मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट