Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून के आते ही केरल में तूफानी बारिश, बिहार में 70 किमी की स्पीड से चलेंगी हवाएं; दिल्ली-यूपी में भी अलर्ट - 10 Points

    Updated: Sun, 25 May 2025 03:45 PM (IST)

    Monsoon Update पूरे उत्तर भारत में मौसम बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भारी बारिश हुई जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। मानसून 1 जून की बजाय 24 मई को ही केरल पहुँच गया। मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

    Hero Image
    Monsoon Update: देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश होगी।(फोटो सोर्स: जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर भारत सहित पूरे देश में मौसम का मिजाज बदल चुका है। दिल्ली-NCR सहित कई राज्यों में शनिवार देर रात मूसलाधार बारिश हुई। वहीं, बारिश की वजह से कई शहरों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमतौर पर मानसून 1 जून को केरल पहुंचता है, लेकिन इस बार शनिवार (24 मई) को ही मानसून ने राज्य में दस्तक दे दी। मौसम विभाग (IMD) ने केरल के कन्नूर और कासरगोड में रेड अलर्ट और अन्य राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

    मानसून (Monsoon Update) के मद्देनजर मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है। जिन शहरों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहां भारी बारिश, आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

    IMD ने देशभर के अलग-अलग राज्यों को लेकर ताजा अपडेट दिए।

    • IMD ने बताया कि दक्षिण कोंकण तट के पास अरब सागर में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र शनिवार सुबह 5:30 बजे एक डिप्रेशन में तब्दील हो गया। 
    • महाराष्ट्र के रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा और कोल्हापुर भी रेड अलर्ट पर हैं।

    • आईएमडी की वैज्ञानिक शुभांगी ए. भूटे ने कहा, "अवसादन के कारण महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई है।" खराब मौसम के कारण मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।

    • मौसम विभाग ने रविवार को कासरगोड, कन्नूर समेत केरल के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है। तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड सहित अन्य जिले अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट पर हैं।

    • आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि 24 से 27 मई तक तटीय और दक्षिणी कर्नाटक में भारी से बहुत भारी वर्षा होगी तथा राज्य के उत्तरी भाग में भी तेज बारिश होगी।
    • दिल्ली में मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 25 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है, साथ ही गरज के साथ छींटे, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
    • आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, अन्य दक्षिणी राज्यों में 25 और 26 मई को तमिलनाडु , पुडुचेरी और कराईकल में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

    • अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30 मई तक बारिश होने की संभावना है। असम और मेघालय में 29 और 30 मई को बहुत भारी बारिश हो सकती है।
    • मध्य प्रदेश, बिहार , छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में गरज और तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश की उम्मीद है । 25 और 26 मई को बिहार में 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
    • हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 30 मई तक हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कभी-कभी गरज और तेज हवाएं चलेंगी।

    यह भी पढ़ें: Nautapa 2025: नौतपा पर चक्रवाती मौसम का साया, इस बार तपिश कम रहने के दिख रहे हैं आसार; 29 से होगा बदलाव

    comedy show banner
    comedy show banner