Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monsoon Update: यूपी, दिल्ली और बिहार समेत इन राज्यों में चार दिन जमकर बरसेंगे बादल, पढ़ें अपने राज्य का हाल

    By Mahen KhannaEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 07 Jul 2023 07:59 AM (IST)

    Weather Update Today मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं 11 और 12 जुलाई को तेज बारिश होने से दिल्लीवासियों को उमस से भी राहत मिलेगी। यूपी और उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ और गाजियाबाद में आज भी वर्षा हो सकती है।

    Hero Image
    Weather Update Today दिल्ली यूपी में आज होगी बारिश।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Weather Update Today मानसून की बारिश ने देश के सभी राज्यों में दस्तक दे दी है। बिहार, गुजरात और असम के कई इलाकों में तो बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। इस बीच IMD ने अगले चार दिनों के लिए राजधानी दिल्ली, यूपी और कई और राज्यों के लिए नया अलर्ट जारी किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR में 2 दिन जमकर होगी बारिश

    आज भी दिल्ली (Delhi Weather Today) में इंद्र देवता मेहरबान रहने वाले हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, अगले 5 दिन तक दिल्ली में बारिश होने का अनुमान है, जिससे दिल्ली के तापमान में बड़ी गिरावट आएगी।

    11 और 12 जुलाई को तेज बारिश होने से दिल्लीवासियों को उमस से भी राहत मिलेगी।

    UP-उत्तराखंड में होगी भारी बारिश

    यूपी और उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ और गाजियाबाद में आज भी वर्षा हो सकती है। बारिश से तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।

    उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बता दें कि राज्य के कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर है और कई जगह भूस्खलन देखने को मिला है।

    बिहार के पांच जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा

    बिहार में अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो राज्य के पांच जिलों  किशनगंज, पूर्णिया, बांका, कटिहार और भागलपुर में भारी वर्षा हो सकती है।

    आज पटना,  बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, मुंगेर, नवादा व दक्षिण पूर्व भाग के भागलपुर, बांका और खगड़िया जिले में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है।

    मध्यप्रदेश-राजस्थान समेत इन राज्यों में भी अलर्ट

    मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक मध्यप्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल, छत्तीसगढ़,  सिक्किम,  झारखंड, विदर्भ और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

    कर्नाटक में नाले में बहा व्यक्ति

    कर्नाटक में भी भारी बारिश हो रही है। दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया में एक पुलिया पार करते समय नारायण नामक 45 वर्षीय व्यक्ति नाले में बह गया। पुलिस कर्मियों, अग्निशमन अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने उसकी तलाश और बचाव के लिए अभियान चलाया लेकिन भारी पानी के बहाव के कारण उसका पता नहीं लग सका।