संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह में हो सकता है आयोजित : सूत्र
संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। बुधवार को एक सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कि संसदीय मामलों की कैबिनेट समि ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एएनआइ। संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। बुधवार को एक सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कि संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक बुधवार (28 जून) को दिन में हुई। वहीं, उन्होंने जानकारी दी कि मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह में होने की संभावना है।
उन्होंने आगे बताया,सत्र नए संसद भवन में आयोजित होने की संभावना है जिसका उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।"
उम्मीद है कि सरकार के पास सत्र के लिए महत्वपूर्ण विधायी एजेंडा होगा। विपक्षी दल भी कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए कमर कस रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।