Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monsoon 2024: इस साल सामान्य रहेगा मानसून; बिहार समेत इन राज्यों में होगी कम बारिश; जानिए देशभर का हाल

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 09 Apr 2024 02:42 PM (IST)

    इस साल जून और सितंबर के बीच भारत में सामान्य मानसून रहने की उम्मीद है। देश में 868.6 मिमी की लंबी अवधि के औसत (एलपीए) का 102 प्रतिशत बारिश होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार जून से सितंबर तक मध्य और पश्चिमी भागों में सामान्य से अधिक बारिश होगी। उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में सामान्य बारिश होगी और उत्तर-पूर्व भारत और पूर्वी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होगी।

    Hero Image
    मानसून को लेकर मौसम विज्ञान एजेंसी स्काईमेट ने ताजा जानकारी दी।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Monsoon In India।  किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। निजी मौसम विज्ञान एजेंसी स्काईमेट की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल सामान्य मानसून रहने की उम्मीद है।

    उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में होगी सामान्य बारिश

    अनुसार, इस साल जून और सितंबर के बीच भारत में सामान्य मानसून रहने की उम्मीद है। देश में 868.6 मिमी की लंबी अवधि के औसत (एलपीए) का 102 प्रतिशत बारिश होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, जून से सितंबर तक मध्य और पश्चिमी भागों में सामान्य से अधिक बारिश होगी। उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में सामान्य बारिश होगी और उत्तर-पूर्व भारत और पूर्वी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून पूर्वानुमान 2024' शीर्षक से जारी रिपोर्ट में पता चलता है कि भारत के दक्षिण, पश्चिम और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में अनुकूल वर्षा होगी। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे मुख्य मानसून वर्षा आधारित क्षेत्रों में पर्याप्त वर्षा होने की उम्मीद है।

    इन इलाकों में होगी सामान्य से ज्यादा बारिश

    बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित पूर्वी राज्यों में सामान्य से कम बारिश का खतरा है। पूर्वोत्तर भारत में सीजन की पहली छमाही में सामान्य से कम बारिश हो सकती है। स्काईमेट ने आगे कहा कि केरल, कोंकण, कर्नाटक और गोवा में सामान्य से अधिक बारिश होगी। देश के मध्य भागों में सामान्य बारिश होगी। 

    यह भी पढ़ें: मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार को मिली 'Z' कैटेगरी की सुरक्षा, जानिए गृह मंत्रालय ने क्‍यों लिया यह फैसला