मोदी टीवी पर विज्ञापन आइटम: आजम
चुनाव आयोग का प्रतिबंध झेल रहे कैबिनेट मंत्री आजम खां बयानबाजी से नहीं चूक रहे हैं। इलाहाबाद में कल उन्होंने कहा कि जिस नरेंद्र मोदी को भाजपा भारत के प्रधानमंत्री के रूप में पेश कर रही है, वह टीवी पर विज्ञापन का आइटम बना हुआ है। पूर्व महाधिवक्ता एसएमए काजमी आवास पर कल उन्होंने कहा कि सुना है, भाजपा और संघ वाले बड़
लखनऊ। चुनाव आयोग का प्रतिबंध झेल रहे कैबिनेट मंत्री आजम खां बयानबाजी से नहीं चूक रहे हैं। इलाहाबाद में कल उन्होंने कहा कि जिस नरेंद्र मोदी को भाजपा भारत के प्रधानमंत्री के रूप में पेश कर रही है, वह टीवी पर विज्ञापन का आइटम बना हुआ है।
पूर्व महाधिवक्ता एसएमए काजमी आवास पर कल उन्होंने कहा कि सुना है, भाजपा और संघ वाले बड़ी मेहनत कर रहे हैं। मगर हम यह बता दें कि इस बार चुनाव परिणाम बहुत चौंकाने वाले होंगे। तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। चुनाव बाद इन भाजपाइयों के रोने की आवाज भी न सुनाई देगी।
उन्होंने कहा कि भाजपाई बता रहे हैं सुनामी आ गई है। उन्हें क्या यह नहीं मालूम कि सुनामी तबाही लाती है। उन्हें बता दूं कि यह लहर उन्हीं के लिए सुनामी बनने जा रही है। चुनाव को लेकर मुसलमानों में भ्रम की स्थिति पर बोले, सपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। मुसलमान सिर्फ सपा के साथ है। वहीं चुनाव आयोग के बंदिश लगाने के मुद्दे पर आयोग को ही कटघरे में खड़ा किया। बोले, जवाब पढ़ने से पहले उन्हें सजा दे दी गई। चुनाव आयोग कोई आसमानी किताब नहीं है। अगर जरूरी हुआ तो वह अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं। चालीस साल से जो बेदाग रहा हो उसको इसकी परवाह नहीं।
कारगिल मामले में वह इतना ही बोले कि सिर्फ एक किताब के हवाले से 1999 में कारगिल युद्ध में मुस्लिम सैनिकों के बलिदान का जिक्र किया था, इसमें गलत क्या कहा था?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।