Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोधपुर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, 5-7 सितंबर को अखिल भारतीय समन्वय बैठक में होंगे शामिल

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 07:57 PM (IST)

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 8 दिवसीय प्रवास पर जोधपुर पहुंचे हैं। वे अखिल भारतीय समन्वय बैठक में भाग लेंगे जिसमें 32 विविध संगठनों के अखिल भारतीय अध्यक्ष और महामंत्री शामिल होंगे। बैठक में संगठन के कार्यकर्ता अपने कार्यों उपलब्धियों और आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे। संघ शताब्दी के कार्यक्रमों में सभी संगठनों की सहभागिता पर भी चर्चा होगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

    Hero Image
    जोधपुर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत (फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत सोमवार दोपहर हवाई मार्ग से 8 दिवसीय प्रवास पर जोधपुर आए। एयरपोर्ट से भागवत सीधे बैठक स्थल आदर्श डिफेंस स्पोर्ट्स एकेडमी लाल सागर पहुंचे, जहां सर संघचालक का तिलक लगा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। जोधपुर में 5 से 7 सितम्बर तक अखिल भारतीय समन्वय बैठक आयोजित होगी जिसमें संघ से प्रेरित 32 विविध संगठनों के अखिल भारतीय अध्यक्ष, महामंत्री व संगठन महामंत्री सहित प्रमुख पदाधिकारी हिस्सा लेंगे ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. भागवत 9 सितंबर की सुबह तक लालसागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में प्रवास करेंगे। जोधपुर में तीन दिवसीय 5 से 7 सितंबर तक अखिल भारतीय समन्वय बैठक में आरएसएस के सरकार्यवाह व अन्य पदाधिकारी भी मंगलवार से जोधपुर पहुंचना शुरू होंगे।

    अखिल भारतीय समन्वय बैठक में होंगे शामिल संघ प्रमुख

    जोधपुर के लालसागर क्षेत्र में स्थित आदर्श विद्या मंदिर में होगी। यह बैठक हर साल होती है। पिछले साल सितंबर में यह पालक्काड़ (केरल) में हुई थी। इस बैठक में संघ प्रेरित 32 विविध संगठनों के चयनित पदाधिकारी सहभागी होते हैं। बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित सभी छह सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, सी.आर. मुकुंद (केसी मुकुंद), अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, अतुल लिमये और आलोक कुमार व अन्य प्रमुख पदाधिकारी, भाजपा से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे।

    संगठनों की सहभागिता पर होगा विचार-विमर्श

    बैठक में विविध संगठन के कार्यकर्ता अपने कार्य की जानकारी, उपलब्धियों और आगामी योजनाओं को भी प्रस्तुत करेंगे। संघ शताब्दी के कार्यक्रमों में सभी संगठनों की सहभागिता पर भी विचार-विमर्श अपेक्षित है। शताब्दी वर्ष के निमित्त संघ ने समाज के समक्ष पंच परिवर्तन का विचार रखा है, जिसमें राष्ट्र निर्माण, सेवा गतिविधियों और सामाजिक एकता के कार्यक्रम शामिल हैं।

    जोधपुर में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम

    आरएसएस की इस महत्वपूर्ण बैठक और सरसंघ चालक मोहन भागवत के जोधपुर प्रवास को लेकर सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। जोधपुर पुलिस कमेस्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सोमवार से आगामी आदेश तक ड्रोन उड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है।

    यह भी पढ़ें- मोहन भागवत की एकता की अपील का मुस्लिम विद्वानों ने किया स्वागत, गलतफहमियां दूर करने की कही ये बात

    comedy show banner