रायपुर में तीन दिनों की RSS की समन्वय की बैठक, मोहन भागवत, जेपी नड्डा और अन्य शीर्ष नेता लेंगे हिस्सा
बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और इसके महासचिव बी एल संतोष अन्य लोगों के साथ बैठक में शामिल होंगे। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि इस तरह की बैठक साल में एक बार होती है।

राज्य ब्यूरो, रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय समन्वयक बैठक रायपुर में 10 से 12 सितंबर तक आयोजित होगी। सरसंघचालक डा. मोहन भागवत व सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित सभी अखिल भारतीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहेंगे। कई क्षेत्र प्रचारक भी शामिल होंगे। वैसे बैठक में भाग लेने के लिए सरसंघचालक डा. मोहन भागवत छह सितंबर को ही रायपुर पहुंच जाएंगे। बैठक में संघ से प्रेरित अनुषांगिक संगठन व समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 36 संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी सहभागी बनेंगे।
3 दिनों की बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारी को लेकर होगी चर्चा
संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारी को लेकर इस बार विशेष रूप से चर्चा होगी। विभिन्न संगठन भी अपने-अपने कार्य व उपलब्धियों पर प्रस्तुति देते हुए विस्तार से चर्चा करेंगे। शिक्षा व वैचारिक क्षेत्र, आर्थिक जगत, सेवा कार्य और अन्य मुद्दों पर निरंतर सक्रिय यह सभी संगठन बैठक में संबंधित कायरें पर मंथन करेंगे। नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर भी चर्चा होगी।
हर साल व्यापक समन्वय बैठक एक बार होती आयोजित होती है
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि संघ ऐसे संगठनों में सक्रिय स्वयंसेवकों से समन्वय रखता है, जो पर्यावरण, परिवार प्रबोधन और सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर कार्य कर रहे हैं। ऐसे समन्वित प्रयासों की चर्चा भी बैठक में होगी। संघ की ओर से अखिल भारतीय स्तर की व्यापक समन्वय बैठक प्रतिवर्ष एक बार आयोजित होती है।
आंबेकर ने कहा कि बैठक में सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, मनमोहन वैद्य, डा. कृष्ण गोपाल भारतीय मजदूर संघ के हिरण्मय पांड्या व बी. सुरेंद्रन, विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार व मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से आशीष चौहान व निधि त्रिपाठी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व बीएल संतोष तथा भारतीय किसान संघ के दिनेश कुलकर्णी, विद्या भारती के श्रीराम आरावकर एवं गोविंद महंती, राष्ट्र सेविका समिति से शांताक्का तथा अन्नदानम सीताक्का, वनवासी कल्याण आश्रम से रामचंद्र खराडी व अतुल जोग आदि भाग लेंगे। संघ ने 2024 तक देशभर में एक लाख स्थानों तक शाखाओं को ले जाने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में शाखाओं की संख्या 56,824 है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।