'पूरा खोल दिया पाशा!', भारत की जीत से गदगद ओवैसी; सिराज की तारीफ में क्या-क्या कहा
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में भारत की रोमांचक जीत में हैदराबाद के मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सिराज को हैदराबादी अंदाज में बधाई दी और सोशल मीडिया पर लिखा पूरा खोल दिया पाशा! ओवैसी पहले भी सिराज की तारीफ कर चुके हैं उन्हें मेहनती और देश का गर्व बताते रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की है। इस मैच में हैदराबाद से ताल्लुक रखने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
सिराज का परफोर्मेंस देखकर हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय तेज गेंदबाज को खास हैदराबादी अंदाज में बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "पूरा खोल दिया पाशा!" यानी सिराज ने पूरी ताकत झोंक दी और कमाल का प्रदर्शन किया।
Always a winner @mdsirajofficial! As we say in Hyderabadi, poora khol diye Pasha! pic.twitter.com/BJFqkBzIl7
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 4, 2025
ओवैसी का पोस्ट
असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोहम्मद सिराज को टैग करते हुए लिखा, "हमेशा विजेता की तरह ही हो मोहम्मद सिराज! जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिए पाशा!"
इससे पहले भी ओवैसी सिराज की तारीफ करते रहे हैं। वह कई मौकों पर सिराज को मेहनती और देश का गर्व बता चुके हैं। भारत की इस जीत से सभी देशवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सिराज का प्रदर्शन
- मोहम्मद सिराज ने इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 23 विकेट लिए हैं और आखिरी टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच बने।
- ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट चटकाए, जिसमें से तीन विकेट आखिरी दिन लिए गए।
- सिराज की दमदार गेंदबाजी की वजह से भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराया और सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया।
नए कप्तान के रूप में उभरे गिल
यह सीरीज भारत के लिए इसलिए भी खास थी क्योंकि सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद एक नई टीम बनाई गई थी। शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई और उन्होंने बल्ले से भी कमाल किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।