Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी ने मोहम्मद यूनुस को दी बकरीद की बधाई; जवाब में बांग्लादेश सरकार के मुखिया ने क्या कहा?

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 09 Jun 2025 06:58 AM (IST)

    बांग्लादेश के अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आपसी सम्मान और समझ को भारत-बांग्लादेश संबंधों का आधार बताया है। यह प्रतिक्रिया पीएम मोदी द्वारा ईद-उल-अजहा की शुभकामनाओं के जवाब में आई है। यूनुस ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनका संदेश दोनों देशों के साझा मूल्यों को दर्शाता है।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने बांग्लादेश सरकार के मुखिया को दी बकरीद की बधाई।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    पीटीआई, ढाका। बांग्लादेश के अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि आपसी सम्मान और समझ की भावना लोगों के कल्याण के लिए काम करने में भारत और बांग्लादेश का मार्गदर्शन करती रहेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नका यह बयान पीएम मोदी के उस संदेश के जवाब आया है, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के लोगों और वहां के अंतरिम नेता यूनुस को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी थीं।

    मोहम्मद यूनुस ने की पीएम मोदी की लीडरशिप की तारीफ

    यूनुस ने रविवार को एक्स पर इस संबंध में दो पत्र पोस्ट किए। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विचारशील संदेश दोनों देशों के बीच साझा मूल्यों को दर्शाता है।

    उन्होंने प्रधानमंत्री और भारत के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छह जून को लिखे पत्र में कहा कि मुझे विश्वास है कि आपसी सम्मान और समझ की भावना हमें दोनों देशों के लोगों की भलाई के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करती रहेगी।

    यह भी पढ़ें: मोहम्मद यूनुस के बुरे दिन शुरू! 123 हत्याओं को लेकर इंटरनेशनल कोर्ट में घसीटेगा मानवाधिकार समूह; जानिए पूरा मामला