Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद से बाहर होंगे अपराधी : नरेंद्र मोदी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 22 Apr 2014 08:09 AM (IST)

    भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजनीति से अपराधियों की सफाए की दिशा में कार्रवाई को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनकी सरकार बिना देरी किए इसके लिए कड़े कदम उठाएगी। इसके लिए सबसे पहले सांसदों पर चल रहे मुकदमों की छानबीन के लिए पैनल बनाया जाएगा और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट से उन मामलों की सुनवाई शीघ्रता से करने के लिए कहा जाएगा।

    नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजनीति से अपराधियों की सफाए की दिशा में कार्रवाई को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनकी सरकार बिना देरी किए इसके लिए कड़े कदम उठाएगी। इसके लिए सबसे पहले सांसदों पर चल रहे मुकदमों की छानबीन के लिए पैनल बनाया जाएगा और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट से उन मामलों की सुनवाई शीघ्रता से करने के लिए कहा जाएगा। मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजनीति को अपराधीकरण से मुक्त कराने की हाल में इच्छा जताने के बाद अब उसे अमली जामा पहनाने के बारे में महत्वपूर्ण बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने कहा कि उन्हें किसी का डर नहीं है-मौत को मुट्ठी में लेकर घूमते हैं। कार्रवाई को लेकर भाजपा व राजग के सांसदों और अन्य संसद सदस्यों के बीच कोई अंतर नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट से कहा जाएगा कि दागी सांसद जेल भेजे जाएं और जिससे उनकी खाली हुई सीट पर स्वच्छ छवि के लोग चुनकर संसद में आएं। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति को अपराधीकरण से मुक्त कराने के लिए यह कदम आवश्यक है। मुलायम सिंह, कल्याण सिंह और अजित सिंह के प्रभाव वाले इलाके मथुरा, एटा, फीरोजाबाद व हरदोई में मोदी उत्तर प्रदेश की दुर्दशा के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे। कहा, तीनों दलों ने सत्ता के लिए प्रदेश और देश का सत्यानाश किया। इस दौरान राहुल गांधी गरीबों की झोपड़ी में वैसे ही जाते रहे जैसे कि पर्यटक कुछ देर के लिए ताजमहल देखने आते हैं। उन्होंने कहा कि मां-बेटे [सोनिया-राहुल] की सरकार ने जहां से देश को बर्बाद किया, वहीं बाप-बेटे [मुलायम-अखिलेश] ने मिलकर उत्तर प्रदेश का सत्यानाश किया। ..बहनजी [मायावती] भी इस मामले में पीछे नहीं रहीं। इन हमलों में मोदी ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को भी नहीं बख्शा। कहा, एक लाख से तीन साल में तीन सौ करोड़ रुपये बनाने वाला हाईस्कूल पास युवा जादूगर मां-बेटे के पास है फिर भी यह देश समस्याग्रस्त है। मथुरा में यमुना की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए कहा, उसे गुजरात में बहने वाली साबरमती नदी जैसा निर्मल बनाया जाएगा। उन्होंने ब्रजवासियों को गुजरात आकर द्वारका और साबरमती नदी देखने का न्योता भी दिया। मोदी ने वादा किया कि विदेशी बैंकों में जमा भ्रष्टाचार की पाई-पाई वापस देश में लाकर गरीबों पर खर्च की जाएगी। आप मजबूत सरकार दीजिए, मैं मजबूत हिंदुस्तान दूंगा।

    मुंबई के नजदीक कल्याण में भाजपा-शिवसेना-रिपब्लिकन पार्टी की संयुक्त जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस किसी भी तरह मोदी को रोकना चाहती है। वह अपने किए का जवाब किसी को नहीं देना चाहती। इसीलिए उसने कभी भी संवैधानिक संस्थाओं को महत्व नहीं दिया।

    सोलह फीसद हैं दागी प्रत्याशी

    भले ही नरेंद्र मोदी संसद को अपराधियों से मुक्त करने का संकल्प जता रहे हों, लेकिन यह उनके लिए आसान नहीं होगा। खुद भाजपा में तीन में से एक प्रत्याशी आपराधिक रिकार्ड वाला है। एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफा‌र्म्स (एडीआर) के मुताबिक भाजपा के कुल 349 उम्मीदवारों में 32 फीसद विभिन्न आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। कांग्रेस के ऐसे उम्मीदवारों का प्रतिशत 26 है। एडीरआर ने कुल 5380 उम्मीदवारों के हलफनामे की जांच-परख के बाद यह पाया है कि 879 ने अपने खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों का जिक्र किया है। ये कुल प्रत्याशियों का 16 फीसद हैं। इनमें से 533 यानी 10 प्रतिशत के खिलाफ संगीन आरोप हैं। इनके खिलाफ हत्या, दुष्कर्म और डकैती के आरोप हैं। खास बात यह है कि आम आदमी पार्टी के भी 15 प्रतिशत प्रत्याशी आपराधिक रिकार्ड वाले हैं।

    सपा के आपराधिक रिकार्ड वाले प्रत्याशियों का प्रतिशत 25 है तो बसपा के ऐसे ही 20 फीसद प्रत्याशी हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दागी प्रत्याशियों का प्रतिशत 59 है और शिवसेना के प्रत्याशियों का 58। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सौ प्रतिशत उम्मीदवार दागी हैं। उसके सभी 10 उम्मीदवार आपराधिक रिकार्ड वाले हैं। एडीआर का उक्त आकलन छठवें दौर के चुनाव तक के लिए प्रत्याशियों की ओर से दाखिल किए गए शपथपत्रों के आधारित है।

    वराहमिहिर के सिद्धांत से उबरेंगे मोदी