सपने दिखाकर मोदी ने हड़पी सत्ता : संजय सिंह
आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, यह गरीबों की नहीं, पूंजीपतियों की सरकार है। देश की आम जनता को लुभावने सपने दिखाकर नरेंद्र मोदी ने भले ही सत ...और पढ़ें

बागपत [जागरण संवाददाता]। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, यह गरीबों की नहीं, पूंजीपतियों की सरकार है। देश की आम जनता को लुभावने सपने दिखाकर नरेंद्र मोदी ने भले ही सत्ता हड़प ली और प्रधानमंत्री बन गए, लेकिन हिन्दुस्तान की जनता उनसे अपना हिसाब जरूर लेगी।
संजय ने कहा, मोदी महंगाई का खात्मा करने और काला धन वापस लाने को लेकर देश की आम जनता को गुमराह करते रहे, लेकिन न तो महंगाई खत्म हुई और न ही कालाधन वापस आया। हालांकि उन्होंने आम जनता पर सर्विस टैक्स व सेस लगाकर महंगाई का बोझ लाद दिया है और कारपोरेट टैक्स कम कर पूंजीपतियों पर मेहरबानी की।
मंगलवार को आप कार्यकर्ता सम्मेलन और होली मिलन समारोह में श्री सिंह ने कहा, आम जनता को गुमराह करने और झूठे वादे करने में माहिर भाजपा ने दो प्रतिशत सर्विस टैक्स और दो प्रतिशत गंगा स्वच्छता अभियान के नाम पर सेस लगाकर गरीबों को महंगाई के दलदल में धकेल दिया। चुनाव में करोड़ों बहाने वाली पूंजीपतियों पर दरियादिली दिखा रहे हैं। कारपोरेट टैक्स को छह प्रतिशत तक कम कर दिया है। कहा, मोदी ने गुजरात में जो मनमानी की है, अब उसे पूरे देशभर में लागू करना चाहते हैं।
पहले उन्होंने गुजरात में किसानों की जमीन कब्जा की, अब देशभर में ऐसा करना चाहते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी उन्हें ऐसा नहीं करने देगी, वह इसका पुरजोर विरोध करेगी। चाहे रेल बजट हो या फिर आम बजट। देश की जनता के हाथ केवल निराशा लगी। न किसानों के लिए कुछ किया, न युवाओं को कुछ दिया और न महिलाओं-बुजुर्गो के हाथ कुछ लगा। कहा, ये सभी पार्टियां देश की जनता को जाति, धर्म और बिरादरी के नाम पर बांटकर अलग कर देना चाहती हैं, ताकि उनकी सरकार का कब्जा बना रहे। यह कोई नई बात नहीं है।
देश की गुलामी के समय अंग्रेजों ने यही किया और आजादी के बाद कांग्रेस और अन्य पार्टियां इसी फार्मूले पर चल रही हैं। हम सबको इसके बंधन से निकलना होगा, जिससे हम ऐसे दलों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा सकें। उन्होंने कहा, यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। महिलाएं-युवतियां सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन बलात्कार, हत्या और लूट-डकैती जैसी वारदातें हो रही हैं, लेकिन सूबे की सरकार खुश फहमी में जी रही है।
यूपी में आम आदमी पार्टी की चुनाव की तैयारी की बात है, तो पहले छह महीने तक पार्टी को संगठनात्मक रूप से तैयार किया जाएगा। इसके बाद चुनाव का फैसला लिया जाएगा। इसके लिए 23 मार्च को गन्ना बकाया, शिक्षा के अधिकार, सड़क व बिजली आदि समस्याओं को लेकर प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर एक दिनी आंदोलन से इसकी शुरुआत की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।