ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय भारतीय नेता बने मोदी, केजरीवाल को छोड़ा पीछे
नमो-नमो का का जादू अब सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी छाने लगा है। सोमवार को भारतीय अनुयायी नेताओं की सूची में भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शशि थरूर और अरविंद केजरीवाल को भी पीछे छोड़ दिया। ट्विटर पर मोदी के चाहने वालों की संख्या तीन लाख तक पहुंच गई है जबकि थरूर और के
नई दिल्ली। नमो-नमो का का जादू अब सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी छाने लगा है। सोमवार को भारतीय अनुयायी नेताओं की सूची में भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शशि थरूर और अरविंद केजरीवाल को भी पीछे छोड़ दिया।
ट्विटर पर मोदी के चाहने वालों की संख्या तीन लाख तक पहुंच गई है जबकि थरूर और केजरीवाल के दो और एक लाख फालोओवर हैं। ट्विटर प्रथम दस लोकप्रिय महिला उम्मीदवारों की सूची में भाजपा नेता सुषमा स्वराज और आम आदमी पार्टी की गुल पनाग के नाम शामिल है जबकि स्मृति ईरानी सूची में 15वें स्थान पर हैं। अन्य लोकप्रिय महिलाएं भी इस सूची में शामिल हैं इनमें मीनाक्षी लेखी, शाजिया इलमी, वसुंधरा राजे, प्रियंका चतुर्वेदी, मीरा सन्याल, किरण खेर और प्रिया दत्त का नाम है।
लोकसभा चुनाव का महाकुंभ शुरू हो गया है जाहिर है कि राजनेता अपना चुनावी अभियान क्षेत्रों के साथ-साथ सोशल साइट ट्विटर पर भी शुरू करेंगे। ट्विटर किसी हस्ती और आम आदमी के बीच खाई को पाटने का काम करता है। गार्टनर के प्रमुख अनुसंधान विश्लेषक विशाल त्रिपाठी ने बताया कि पहले मतदाता अपने उम्मीदवार से परिचित नहीं हो पाते थे परंतु ट्विटर ने यह काम आसान कर दिया है। ट्विटर पर शीर्ष पांच राजनेताओं की सूची में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम भी शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।