Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति ने मोदी को सरकार बनाने के लिए किया आमंत्रित, 26 को लेंगे पीएम पद की शपथ

    By Edited By:
    Updated: Wed, 21 May 2014 09:09 AM (IST)

    नरेंद्र मोदी के मनोनीत प्रधानमंत्री बनने के साथ ही केंद्र में नए युग का औपचारिक आगाज हो गया है। यह इस मायने में महत्वपूर्ण है कि आजादी के बाद जन्मा व्यक्ति पहली बार प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने जा रहा है। मंगलवार को औपचारिक रूप से भाजपा संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के लिए निमंत्रण दे दिया। शपथ ग्रहण राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में ही सोमवार, 26 मई की शाम को होगा। इसी के साथ मोदी सरकार के गठन की प्रक्रि

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। नरेंद्र मोदी के मनोनीत प्रधानमंत्री बनने के साथ ही केंद्र में नए युग का औपचारिक आगाज हो गया है। यह इस मायने में महत्वपूर्ण है कि आजादी के बाद जन्मा व्यक्ति पहली बार प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने जा रहा है। मंगलवार को औपचारिक रूप से भाजपा संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के लिए निमंत्रण दे दिया। शपथ ग्रहण राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में ही सोमवार, 26 मई की शाम को होगा। इसी के साथ मोदी सरकार के गठन की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई। राष्ट्रपति और नरेंद्र मोदी की मुलाकात में यह संकेत भी दे दिया गया है कि मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सहयोगियों के नाम पूर्व में ही भेज दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में भाजपा और राजग दलों की बैठकों से लेकर राष्ट्रपति भवन तक सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। नरेंद्र मोदी को नेता चुने जाने के लिए हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रत्यक्ष वादे, परोक्ष संकेत, भावुक मोड़ और उल्लास के साथ कुछ बेचैनी जैसे भी पहलू थे। उल्लास तो सुबह से संसद परिसर के हर कोने पर पसरा था, मोदी ने पैर रखते ही यह संकेत दिया कि उनकी कार्यशैली और राजनीति औरों से अलग है। सोच भी भिन्न है। उन्होंने संसद भवन की सीढ़ी को ठीक उसी तरह नमन किया जैसे मंदिर में प्रवेश करते वक्त किया करते हैं। केंद्रीय कक्ष में ठीक 12:00 बजे बैठक शुरू हुई। आडवाणी ने संसदीय दल के नेता के रूप में मोदी के नाम का प्रस्ताव किया और एक-एक कर मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, रविशंकर प्रसाद, करिया मुंडा, मुख्तार अब्बास नकवी समेत अन्य नेताओं ने उसका समर्थन किया। यानी हर वर्ग से नेता मोदी के साथ खड़े दिखे। कुछ ऐसे नेता भी थे जिन्हें स्थान नहीं मिला और उनके चेहरे मायूस दिखे। मोदी के नाम के साथ ही हर बार कक्ष तालियों से गूंजा। नए चेहरों की भरमार थी और हर किसी की उत्कंठा साफ थी कि सरकार गठन से पहले वह एक बार मोदी की सोच जान-समझ लें। लेकिन कुछ पुराने चेहरे ऐसे भी थे, जिनको इस बड़ी जीत ने भी उत्साह नहीं दिया। बहरहाल, कोशिश रही कि इस ऐतिहासिक जीत के जश्न में सबको एकजुट दिखाया जाए। संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद अपने संबोधन में मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया कि यह भारी जनादेश कांग्रेस के खिलाफ गुस्से का इजहार नहीं है बल्कि अपेक्षाओं का इजहार है। इसे पूरा करना है और इसमें हर किसी को साथ चलना होगा। लगभग 40-45 मिनट के लंबे भाषण में उन्होंने सरकार की अपनी पूरी सोच बता दी और आश्वासन दिया कि नई सरकार गरीबों और पिछड़ों को न्याय दिलाएगी।

    भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद राजग के अन्य 28 दलों के नेताओं ने भी शिरकत की। गुलदस्ता, फूलमाला, शाल के साथ अकाली दल, शिवसेना, लोजपा, तेदेपा व अन्य ने भी मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताया और बाद में राजनाथ सिंह के साथ राष्ट्रपति भवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। सहयोगियों ने भी एक सुर में कहा कि यह नए युग की शुरुआत हुई है, जिसमें हर किसी को व्यक्तिगत स्वार्थ छोड़कर देश के लिए काम करना होगा।

    जब रो पड़े नमो

    फूलों से सजे केंद्रीय कक्ष की गैलरी के सामने लगे टेबल पर सिर्फ तीन लोगों के लिए कुर्सी थी। बीच में राजनाथ और अगल-बगल मोदी और आडवाणी। सामने फ्लोटर में तैरते कमल के फूल। ऐसे में उस वक्त माहौल थोड़ा भावनात्मक हो गया जब मोदी की उम्मीदवारी पर आशंका और नाराजगी जताते रहे आडवाणी ने कहा- 'नरेंद्र मोदी की कृपा से आज इस ऐतिहासिक क्षण को देखकर मैं भावुक हो गया हूं। मेरी आंखों में आंसू आ गए।'

    इसके बाद मोदी के संबोधन का वक्त आया तो उन्होंने अपने साथ-साथ सामने बैठे कई नेताओं को भी भावुक कर दिया। उन्होंने कहा, 'मेरा आग्रह है कि आडवाणी जी ऐसे शब्दों का उपयोग कभी न करें। भारत की तरह भाजपा भी मेरी मां है। बेटा मां पर कृपा नहीं करता है, सिर्फ सेवा करता है।' इस दौरान वह रो पड़े। उनके कंठ अवरुद्ध हो गए।

    *****

    'नई सरकार देश के गरीबों को समर्पित है। देश के कोटि-कोटि युवकों को समर्पित है और मान-सम्मान के लिए तरसती हमारी मां-बहनों को समर्पित है। गांव हो, गरीब हो, वंचित हो, ये सरकार उनके लिए है। हमें गरीब से गरीब आदमी ने यहां भेजा है।' -नरेंद्र मोदी, संसदीय दल का नेता चुने के बाद

    पहली बार संसद के भीतर मोदी, देखें तस्वीरें

    पढ़ें: शपथ से पहले काम में जुटे मोदी, आला अधिकारियों में मची खलबली