Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Modi Guarantee: पांच फिल्में सुनाएंगी मोदी की पूरी हुई गारंटी की गाथा, दिखेगी BJP की 10 वर्षों की उपलब्धियां

    Updated: Tue, 06 Feb 2024 08:29 PM (IST)

    Modi Guarantee लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार बहुमत के साथ वापसी के लिए भाजपा ने अपने प्रचार अभियान को तेजी देना शुरू कर दिया है। मजबूत संगठन के आधार के साथ ही भाजपा को पीएम मोदी के आकर्षण पर सबसे अधिक विश्वास है। मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली बड़ी विजय ने भाजपा के विश्वास को और अधिक बल दिया है।

    Hero Image
    Modi Guarantee: 'पांच फिल्में सुनाएंगी मोदी की पूरी हुई गारंटी की गाथा (File Photo)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जनता के मन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी गारंटी (मोदी की गारंटी) के जरिए विश्वास भरने का जो प्रयास कर रहे हैं, उसे अब लोकसभा चुनाव अभियान के रूप में जन-जन तक पहुंचाने की भाजपा की तैयारी है। इसके लिए सिर्फ भविष्य के वादों का ही सहारा नहीं है, बल्कि भाजपा ने मोदी सरकार के 10 वर्षों में पूरे किए गए वादों और उपलब्धियों को तराने में पिरोते हुए "सपने नहीं हकीकत बुनते, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं" थीम सॉन्ग पर आठ भाषाओं में पांच फिल्में लॉन्च की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा

    लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार बहुमत के साथ वापसी के लिए भाजपा ने अपने प्रचार अभियान को तेजी देना शुरू कर दिया है। मजबूत संगठन के आधार के साथ ही भाजपा को पीएम मोदी के आकर्षण पर सबसे अधिक विश्वास है। हाल ही में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली बड़ी विजय ने भाजपा के विश्वास को और अधिक बल दिया है कि जनता मोदी की गारंटी पर कहीं अधिक भरोसा करती है।

    प्रचार अभियान शुरू

    यही वजह है कि आज के दौर में प्रचार के बेहद सशक्त माध्यम इंटरनेट मीडिया पर पार्टी ने इसी सोच को प्रदर्शित करते हुए प्रचार अभियान शुरू किया है। इसके लिए बड़े लाभार्थी वर्ग वाली योजनाओं पीएम मुद्रा योजना, जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, यूपीआइ और पीएम आवास योजना पर "सपने नहीं हकीकत बुनते, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं" थीम सॉन्ग के साथ फिल्में लॉन्च की हैं।

    इन पांच भाषा में बनेगी फिल्म

    यह फिल्में हिंदी, बंगाली, ओडिया, असमी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु और तमिल भाषा में हैं। इन्हें प्रधानमंत्री मोदी के अधिकृत एक्स हैंडल, भाजपा के सभी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म, नमो ऐप से साझा किया गया है। भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, केंद्र और राज्यों के मंत्री और वॉलन्टियर्स द्वारा साझा किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस थीम सॉन्ग की लॉन्चिंग राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दौरान तब लांच किया गया था, जब पीएम मोदी ने देशभर के 40 लाख से अधिक नए मतदाताओं को वर्चुअल संबोधित किया था।

    यह भी पढ़ें: Budget 2024: 'ये बजट मजबूत भविष्य की गारंटी है', प्रधानमंत्री मोदी बोले- युवा, महिला, किसान और गरीबों को होगा फायदा