'पुलवामा, पहलगाम, धारा 370... हर समस्या का सामना किया', जेपी नड्डा ने गिनाईं मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के 11 साल पूरे होने पर जेपी नड्डा ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चली। उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने और स्वच्छ भारत अभियान के फायदों का उल्लेख किया। नड्डा ने चिनाब ब्रिज प्रोजेक्ट को पूरा करने और सर्जिकल व एयर स्ट्राइक जैसे फैसलों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर समस्या का सामना किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के आज 11 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा, पिछले 11 सालों में हम 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मंत्र को लेकर आगे बढ़े हैं।
जेपी नड्डा ने आगे कहा, देश मान चुका था कि ये संभव नहीं है, लेकिन मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया।
Under the Modi Govt, the number of districts affected by Naxalite violence has significantly reduced from 126 to just 18. Top leaders of Left-Wing Extremism (LWE) have been eliminated.
There was a time when even a former Defence Minister once said, "We don’t build roads in… pic.twitter.com/SF7euzXUTc
— BJP (@BJP4India) June 9, 2025
'स्वच्छ भारत अभियान का मिला फायदा'
लोकसभा में टर्नआउट 58.46 प्रतिशत रहा, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में टर्नआउट 63 प्रतिशत रहा। ये बदलाव, मोदी सरकार के फैसलों की वजह से आया है। जेपी नड्डा ने आगे कहा, भविष्यदर्शी और दूरदर्शी सरकार का सबसे बड़ा उदाहरण विकसित भारत विजन का साकार होना है।
जेपी नड्डा ने आगे स्वच्छ भारत अभियान पर भी बात की, उन्होंने कहा, स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ शौचालय बनाने तक सीमित नहीं है, स्वास्थ्य के नजरिए से देखें तो भी हमें स्वच्छ भारत अभियान का सीधा फायदा मिला है।
'पीएम मोदी ने चिनाब ब्रिज प्रोजेक्ट को किया पूरा'
जेपी नड्डा ने ये भी कहा, डीबीटी ट्रांजैक्शन में करीब 130 गुना बढ़ोतरी हुई है, और JAM त्रिनिटी ने 3.9 लाख करोड़ रुपये की लीकेज को रोका है। 1995 में, नरसिम्हा राव जी के समय में चिनाब ब्रिज का शिलान्यास हुआ था,
अटल जी ने इसे 'project of national importance; घोषित किया और पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट को पूरा किया और 6 जून 2025 को देश को समर्पित किया।
'पुलवामा की घटना पर पीएम ने कहा- तुमने गलती कर दी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हर समस्या का सामने से सामना किया है। जब उरी की घटना घटी तब पीएम मोदी ने कहा था, इसका जवाब दिया जाएगा, और इसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक हुई।
इसके बाद जब पुलवामा की घटना घटी तक पीएम मोदी ने कहा था कि तुमने बहुत बड़ी गलती कर दी है, और इसका खामियाजा तुम्हें भुगतना पड़ेगा इसके बाद बालाकोट एयरस्ट्राइक हुई। इस बार जब पहलगाम की घटना घटी, तब उन्होंने मधुबनी, बिहार में कहा था कि तुम्हें कल्पना से भी परे जवाब दिया जाएगा, और ऑपरेशन सिन्दूर के माध्यम से आतंकियों के 9 ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।