Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्तों की नई इबारत लिखेगी मोदी-बाइडन मुलाकात, अफगानिस्तान और आतंकवाद समेत इन मुद्दों पर चर्चा

    By Manish PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 22 Sep 2021 09:25 AM (IST)

    पीएम मोदी और जो बाइडन शुक्रवार को मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की बीच बातचीत में अफगानिस्तान में विकास कट्टरवाद उग्रवाद और सीमा पार आतंकवाद रोकने की तरीके और भारत-अमेरिकी वैश्विक साझेदारी का और विस्तार का मुद्दा प्रमुखता में होगा।

    Hero Image
    क्वाड देशों के पहले शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे पीएम मोदी

    नई दिल्ली, प्रेट्र। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की इस शुक्रवार को पहली बार मुलाकात होने जा रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाइडन और मोदी की पहली द्विपक्षीय बैठक से अमेरिका और भारत के संबंध और प्रगाढ़ होंगे। वहीं, भारत ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत में अफगानिस्तान में विकास, कट्टरवाद, उग्रवाद और सीमा पार आतंकवाद रोकने की तरीके और भारत-अमेरिकी वैश्विक साझेदारी का और विस्तार का मुद्दा प्रमुखता में होगा। चीन की आक्रामकता और आतंकी संगठनों को पाकिस्तान के समर्थन और अफगानिस्तान संकट का क्षेत्रीय सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव के मुद्दों पर भी दोनों के बीच बातचीत हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाशिंगटन में अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में शुक्रवार को पहले प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करेंगे। इसके बाद इसी दिन क्वाड देशों के पहले शिखर सम्मेलन की भी मेजबानी करेंगे। इसमें पीएम मोदी के अलावा जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मारीसन भी हिस्सा लेंगे। गत जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडन की प्रधानमंत्री मोदी से कई बार फोन पर बातचीत हो चुकी है। दोनों नेताओं की इस तरह की अंतिम वार्ता गत 26 अप्रैल को हुई थी। व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा, 'बैठक के दौरान दोनों नेता अपने लोगों और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के बीच उन गहरे संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसने सात दशकों से ज्यादा समय से अमेरिका और भारत के बीच विशेष जुड़ाव को मजबूती दी है।' उन्होंने बताया, 'बाइडन-हैरिस प्रशासन ने भारत के साथ हमारी साझेदारी को आगे बढ़ाया है।'

    यूएनजीए के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे पीएम

    विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि पीएम मोदी और बाइडन के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश बढ़ाने, रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने और स्वच्छ ऊर्जा पर रणनीतिक साझेदारी जैसे मसले पर मुख्य रूप से चर्चा होने की उम्मीद है। विदेश सचिव ने पीएम मोदी की 22-25 सितंबर की आधिकारिक अमेरिकी यात्रा के बारे में जानकारी भी साझा की। प्रधानमंत्री बुधवार को सुबह अमेरिका रवाना होंगे और 26 सितंबर को वापस लौट आएंगे। प्रधानमंत्री 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे।

    जयशंकर और डोभाल भी होंगे साथ

    श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल होगा, जिसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की कई उद्यमियों से भी मुलाकात होगी।

    ------------------