Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मेरे दोस्त पुतिन', ट्रंप के टैरिफ वार के बीच PM मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति से बात; भारत आने का दिया न्योता

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Fri, 08 Aug 2025 06:52 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने टेलीफोन पर बात की जिसमें यूक्रेन युद्ध और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने शांति के प्रति भारत की नीति को दोहराया और राष्ट्रपति पुतिन को भारत आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने यूक्रेन के हालात पर जानकारी ली और बातचीत के माध्यम से संघर्ष का समाधान निकालने पर जोर दिया।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने पुतिन को दिया भारत आने का न्योता (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच टेलिफोन पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध, आपसी संबंधों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।

    पीएम मोदी ने एक बार फिर भारत की शांति की नीति को दोहराया और राष्ट्रपति पुतिन को भारत आने का निमंत्रण भी दिया। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन से जुड़े हालिया हालात की भी पुतिन से जानकारी ली।

    भारत की शांति की नीति

    पीएम मोदी ने पुतिन को इस जानकारी के लिए धन्यवाद भी दिया और दोहराया कि भारत हमेशा युद्ध का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है। भारत की नीति है कि बातचीत और कूटनीति के जरिए ही किसी भी संघर्ष का हल निकलना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-रूस के बीच पुराने और मजबूत रिश्तों पर भी चर्चा की और दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि दोनों देशों के बीच के संबंधों को और मजबूत किया जाएगा।

    पुतिन को भारत आने का न्योता

    बता दें, भारत और रूस कई क्षेत्रों में एक-दूसरे के साथ सहयोग करते हैं, जैसे ऊर्जा, रक्षा, अंतरिक्ष और व्यापार। इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए आने वाले महीनों में और बातचीत की योजना है।

    पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को इस साल भारत आने का न्योता भी दिया है। भारत- रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन का यह 23वां संस्करण होगा, जो दोनों देशों के बीच सहयोग को और गहरा करने का काम करेगा।

    SCO समिट में पीएम मोदी के स्वागत को बेताब चीन, कहा- हमारे रिश्तों में नया अध्याय