Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे एहसास हुआ कि मैं तुम्हारे लिए...',पंखे से लटक कर मॉडल Anjali Varmora ने की आत्महत्या; क्या थी अंजलि की आखिरी पोस्ट?

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 12:21 AM (IST)

    Anjali Varmora Suicide Case गुजरात के सूरत में युवा मॉडल अंजलि वरमोरा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार अंजलि ने अपने घर में पंखे से लटककर जान दी और कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अंजलि के परिवारवालों से पूछताछ जारी है और फोन की जांच हो रही है। अंजलि के सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि वह डिप्रेशन में थी।

    Hero Image
    Anjali Varmora Suicide Case: मॉडल अंजलि वरमोरा ने की आत्महत्या।(फोटो सोर्स: एक्स हैंडल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  गुजरात के सूरत में एक युवा मॉडल अंजलि वरमोरा (Anjali Varmora)  ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अंजलि ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने जानकारी दी कि उसने गले में दुपट्टे का फंदा लगाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अंजलि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस लगातार अंजलि के परिवारवालों से पूछताछ में जुटी है। वहीं, अजलि के फोन की भी जांच हो रही है।

    पुलिस के अनुसार, अंजलि वरमोरा (Anjali Varmora Suicide Case) अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ नवसारी बाजार के पास कार्तिक अपार्टमेंट में रहती थी। शनिवार की रात को उसने खाना खाया और आधी रात तक अपने परिवार के साथ सामान्य रूप से बातचीत की। बाहर घूमने जाने के लिए आग्रह किए जाने के बावजूद, उसने वहीं रहने का फैसला किया।

    दो साल पहले हुई थी सगाई

    वरमोरा की सगाई दो साल पहले सूरत के एक व्यक्ति से हुई थी। उनकी शादी पहले इसी साल होने वाली थी, लेकिन हाल ही में उनके मंगेतर की मां की मौत के कारण इसे टाल दिया गया था।

    क्या किसी धोखे की शिकार हुई थी अंजलि?

    अंजलि ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसे पोस्ट किए थे, जिससे पता चलता है कि वो पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी।

    एक पोस्ट में उसने लिखा था, "तुमने मुझे एहसास दिलाया कि मैं तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं हूं,।" एक अन्य पोस्ट में लिखा था, "अगर सब चले जाते तो कोई समस्या नहीं होती, लेकिन जब प्रियजन चले जाते हैं तो बहुत तकलीफ होती है।" इन पोस्ट के जरिए पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि अंजलि किन-किन लोगों के संपर्क में थी।