Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिम कार्ड के दुरुपयोग पर मोबाइल यूजर होगा जवाबदेह, दूरसंचार विभाग ने बताए नए नियम  

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 07:30 PM (IST)

    दूरसंचार विभाग ने चेतावनी दी है कि सिम कार्ड का दुरुपयोग होने पर ग्राहक कानूनी रूप से जवाबदेह होंगे। आईएमईआई से छेड़छाड़, फर्जी दस्तावेजों से सिम खरीदना या दूसरों को सिम देना गंभीर उल्लंघन माना जाएगा। कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी बदलने वाले एप का उपयोग न करें, अन्यथा जुर्माना और कैद हो सकती है। आईएमईआई नंबर की पुष्टि 'संचार साथी' पोर्टल से करें।

    Hero Image

    सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल यूजर को पड़ेगा भारी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर मोबाइल फोन यूजर के नाम पर खरीदे गए सिम कार्ड का इस्तेमाल साइबर धोखाधड़ी या किसी अवैध गतिविधि में होता है तो उसके लिए मूल ग्राहक को भी कानूनी रूप से जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को दूरसंचार विभाग ने बयान में कहा कि मोबाइल फोन की विशिष्ट पहचान संख्या आईएमईआई में छेड़छाड़ वाले उपकरणों का उपयोग, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिम लेना या दूसरों को सिम सौंपना गंभीर उल्लंघन है और इसके दुष्परिणाम मूल ग्राहक पर भी लागू होंगे।

    दूरसंचार विभाग ने क्या कहा?

    विभाग ने कहा, 'छेड़छाड़ किए गए आईएमईआई नंबर वाले फोन का इस्तेमाल करना, धोखाधड़ी से सिम कार्ड खरीदना, या अपना सिम कार्ड दूसरों को देना या साइबर धोखाधड़ी के लिए उनका गलत इस्तेमाल करने वालों को सौंप देने के गंभीर कानूनी नतीजे हो सकते हैं। अगर उनके नाम पर लिए गए सिम कार्ड का बाद में गलत इस्तेमाल होता है, तो असली ग्राहक को भी दोषी माना जा सकता है।'

    इसके साथ ही दूरसंचार विभाग ने ग्राहकों से कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी (सीएलआई) या पहचान बदलने वाले दूसरे एप एवं वेबसाइट का उपयोग नहीं करने की हिदायत भी दी है। बयान के मुताबिक, दूरसंचार अधिनियम, 2023 के तहत मोबाइल यूजर की पहचान में मददगार आइएमईआइ एवं अन्य तरीकों से छेड़छाड़ पर तीन वर्ष तक की कैद और 50 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

    संचार साथी पोर्टल से करें आईएमईआई नंबर की पुष्टि

    दूरसंचार (दूरसंचार साइबर सुरक्षा) कानून, 2024 किसी भी व्यक्ति को आइएमईआइ को बदलने या ऐसे उपकरण का उपयोग करने, उत्पादन करने या रखने से रोकता है जिसमें आइएमईआइ संख्या में बदलाव किया जा सकता है। दूरसंचार विभाग ने मोबाइल उपकरणों के आइएमईआइ नंबर की पुष्टि 'संचार साथी' पोर्टल या एप के माध्यम से करने की सलाह दी है।

    विभाग ने कहा, 'सरकार ने दूरसंचार संसाधनों का गलत इस्तेमाल रोकने और सभी नागरिकों के लिए एक सुरक्षित दूरसंचार पारिस्थितिकी तैयार करने के लिए सख्त बंदिशें लगाई हैं।'

    यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, वोडाफोन आइडिया की एजीआर याचिका पर केंद्र करेगा विचार