Internet Shutdown: इस राज्य के कई जिलों में सरकारी नौकरी की परीक्षा में मोबाइल इंटरनेट सेवा रहेगा सस्पेंड, 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू
असम के कई जिलों में विभिन्न सरकारी विभागों के ग्रेड III (grade III) पदों के लिए रविवार को परिक्षा का आयोजन किया जाना है। निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए कई जिलों में चार घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट को निंलंबित कर दिया गया है।

गुवाहाटी, एजेंसी। असम के कई जिलों में विभिन्न सरकारी विभागों के ग्रेड III (grade III) पदों के लिए रविवार को परिक्षा का आयोजन किया जाना है। राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष लिखित परीक्षा का आयोजन कराने के लिए इस माह में दूसरी बार मोबाइल इंटरनेट सेवा रविवार को भी चार घंटे के लिए निलंबित किया जाएगा।
परीक्षा केंद्रों के पास धारा 144 लागू
परीक्षा केंद्रो पर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को परीक्षा की सभी प्रकार की तैयारियों की समीक्षा की।
इससे पहले भी इंटरनेट सेवा को किया गया था निलंबित
राज्य में 21 अगस्त को ग्रेड IV (grade IV) का परीक्षा दो-दो घंटे की दो पालियों में आयोजित किया गया था। इस दौरान राज्य के 25 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया गया था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि परीक्षार्थी किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से चोरी ना कर सके। इस परीक्षा का अंतिम चरण 11 सितंबर को होना है। हालांकि राज्य सरकार की तरफ से इस दौरान इंटरनेट को निलंबित करने के की कोई घोषणा नहीं की गई है।
कोर्ट ने रोक लगाने से किया इंकार
राज्य सरकार द्वारा परीक्षा के समय मोबाइल इंटरनेट के निलंबन के खिलाफ गुवाहाटी हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायार की गई थी, जिसमें सरकार के आदेश को खारीज करने की मांग की गई थी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सरकारी आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था।
परीक्षा केंद्रों के पास लागू होगा धारा 144
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में सभी परीक्षा केंद्र के पास होने वाले परीक्षा के दिन सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गई है। इस दौरान परीक्षा केंद्र के 100 मिटर के दायरे में परीक्षार्थियों और निगरानी में लगे अधिकारियों के अलावा अन्य लोगों के इक्ठा होने पर रोक होगी।
मुख्यमंत्री ने की समीक्षा
मुख्यमंत्री सरमा ने परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।