Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में एक माह से लापता छात्रा का बोरे में मिला क्षत-विक्षत शव, शिक्षक गिरफ्तार

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 11:30 PM (IST)

    बीरभूम जिले में एक महीने से लापता स्कूली छात्रा का क्षत-विक्षत शव बोरे में मिला है। पुलिस ने इस मामले में छात्रा के स्कूल के एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में शिक्षक ने अपहरण और हत्या की बात कबूल की है। छात्रा 22 अगस्त से लापता थी। परिजनों ने शिक्षक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बंगाल में एक माह से लापता छात्रा का बोरे में मिला क्षत-विक्षत शव (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के बीरभूम जिले में लगभग एक महीने से लापता एक स्कूली छात्रा का क्षत-विक्षत शव एक बोरे में मिला। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

    अधिकारी ने बताया कि जिस स्कूल में लड़की प­ढ़ती थी, उसके एक शिक्षक को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि शिक्षक से पूछताछ के बाद पुलिस ने कालीडांगा गांव से एक बोरे में लड़की का क्षत-विक्षत शव बरामद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 अगस्त से लापता थी छात्रा

    अधिकारी ने बताया कि छात्रा 22 अगस्त की सुबह स्कूल जाने के बाद से लापता थी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। मंगलवार रात कालीडांगा गांव में एक सुनसान जगह पर एक बोरा दिखाई दिया। बोरे के अंदर से लड़की का क्षत-विक्षत शव मिला।

    अधिकारी ने बताया कि लड़की के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि शिक्षक ने उनकी बेटी को कई बार गलत तरीके से छुआ था। पूछताछ के दौरान आरोपित शिक्षक ने लड़की का अपहरण कर उसकी हत्या करने के बाद शव फेंकने की बात कबूल की। पुलिस ने बताया कि छात्रा ने पहले भी अपनी मां को शिक्षक द्वारा उससे दुर्व्यवहार करने की जानकारी दी थी और उसके लापता होने के बाद मां ने मौखिक रूप से पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

    हत्या की बात की कबूल

    पुलिस के मुताबिक, शिक्षक की भूमिका पर संदेह होने के बाद हमने उसे गिरफ्तार कर लिया और लंबी पूछताछ के बाद उसने छात्रा का अपहरण और हत्या करने की बात कबूल कर ली। अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या लड़की की हत्या से पहले उससे दुष्कर्म किया गया था। क्षत-विक्षत शव को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है।

    गिरफ्तार क्यों नहीं किए जाते पराली जलाने वाले किसान? सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण पर जताई चिंता, राज्य सरकारों से मांगा जवाब