Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि मंत्रालय ने शुरू की SATHI पोर्टल एवं मोबाइल ऐप, किसानों के साथ अब नहीं होगी बीजों की धोखाधड़ी

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 22 Apr 2023 08:40 PM (IST)

    कृषि मंत्रालय ने साथी पोर्टल एवं मोबाइल ऐप की शुरुआत की है। अब इसके सहायता से किसानों के साथ बीजों की धोखाधड़ी नहीं होगी। इसकी सहायता से पता लगाया सकता है कि किसी बीज की गुणवत्ता कितनी सही और कितनी गलत है। इस सिस्टम में क्यूआर कोड होगा। फोटो- PBNS_India

    Hero Image
    कृषि मंत्रालय ने शुरू की SATHI पोर्टल एवं मोबाइल ऐप।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बढ़ती आबादी के हिसाब से पैदावार बढ़ाने का प्रयास भी किया जा रहा है। इसी प्रयास के तहत केंद्र सरकार ने साथी नाम से एक पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन शुरू किया है, जिसकी सहायता से पता लगाया सकता है कि किसी बीज की गुणवत्ता कितनी सही और कितनी गलत है। इस सिस्टम में क्यूआर कोड होगा, जिसके माध्यम से इसकी पहचान हो सकेगी। कृषि मंत्रालय ने इसे सभी राज्यों से अपनाने का आग्रह किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसानी से होगी घटिया और नकली बीज की पहचान

    मंत्रालय का दावा है कि पोर्टल की मदद से घटिया और नकली बीज की पहचान आसानी से होगी। बीज खरीदने में किसानों के साथ धोखाधड़ी नही होगी। उत्तम बीज-समृद्ध किसान योजना के तहत इस पोर्टल एवं ऐप को बीज उत्पादन, उसकी गुणवत्ता, पहचान और प्रमाणन की चुनौतियों का पता लगाने के लिए विकसित की गई है। साथी अंग्रेजी के पांच अक्षरों को मिलकर बना है। इसका अर्थ है सीड ट्रेसेबिलिटी, आथेंटिकेशन एवं होलिस्टिक इन्वेंटरी।

    डीबीटी के माध्यम से सीधे भेजी जाएगी सब्सिडी की राशि

    पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन के सहारे मिनटों में खेती-किसानी से जुड़ी कई तरह की सुविधाएं मिल जाएंगी। सरकार ने यह भी व्यवस्था बनाई है कि सिर्फ वैध लाइसेंस वाले विक्रेता ही पंजीकृत किसानों को प्रमाणित बीज बेच सकते हैं। किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी की राशि सीधे भेजी जाएगी।

    घटिया बीजों के कारण पैदावार पर भी पड़ता है असर

    आमतौर पर घटिया बीजों के चलते पैदावार पर भी असर पड़ता है। किसानों को लागत मूल्य भी नहीं आ पाता। किसानों को नुकसान होता है। इसलिए ऐसी व्यवस्था बनाना जरूरी था जिससे खेतों तक घटिया बीज नहीं पहुंच सके।

    मंत्रालय का मानना है कि अगर किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज मिलना सुनिश्चित हो जाए तो उपज में कम से कम 20 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। इस प्रणाली में बीजों को सात स्तर पर परीक्षण के दौर से गुजरना पड़ सकता है। अनुसंधान संगठन, बीज प्रमाणन, लाइसें¨सग, कैटला¨गग, डीलर से किसान की बिक्री, किसान पंजीकरण और बीज प्रत्यक्ष लाभ भी शामिल हैं।