Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरुणाचल प्रदेश में बवाल, लड़कियों के यौन उत्पीड़न के आरोपित प्रवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 13 Jul 2025 06:59 AM (IST)

    असम के एक प्रवासी युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद तनाव बढ़ने पर अरुणाचल प्रदेश के लोअर दिबांग घाटी जिले के रोइंग कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कई लड़कियों के यौन उत्पीड़न के आरोपित प्रवासी युवक को भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला था। भीड़ पुलिस थाने में घुस गई युवक को बाहर खींचकर उसकी पिटाई की।

    Hero Image
    ड़कियों के यौन उत्पीड़न के आरोपित प्रवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या (फोटो- वीडियो ग्रैब)

     पीटीआई, ईटानगर। असम के एक प्रवासी युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद तनाव बढ़ने पर अरुणाचल प्रदेश के लोअर दिबांग घाटी जिले के रोइंग कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कई लड़कियों के यौन उत्पीड़न के आरोपित प्रवासी युवक को भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए

    कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा, रोइंग में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन नियंत्रण में है।आरोप है कि असम के बोंगाईगांव निवासी 19 वर्षीय युवक रियाज-उल कुरीम ने स्कूल की कई छात्राओं का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था।

    इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस ने रियाज को शुक्रवार को पुलिस हिरासत में लिया था। लड़कियों के माता-पिता, जिन्होंने स्कूल अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई थी ने युवक की पिटाई की, जिसके बाद पुलिस ने उसे बचाकर हिरासत में ले लिया।

    भीड़ पुलिस थाने में घुस गई, युवक को बाहर खींचकर उसकी पिटाई की

    हालांकि, भीड़ पुलिस थाने में घुस गई, युवक को बाहर खींचकर उसकी पिटाई की। जब उसे बचाकर अस्पताल ले जाया गया, तो भीड़ ने उसका पीछा किया और उसे फिर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि युवक स्कूल के पास निर्माण स्थल पर काम करता था।

    लोअर दिबांग घाटी के पुलिस अधीक्षक रिंगू न्गुपोक ने बताया कि स्कूल के छात्रावास में रहने वाली छात्राओं का एक सप्ताह तक कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रावास में खिड़कियों पर ग्रिल नहीं थी और दरवाजों पर ताले भी नहीं लगे थे।

    स्कूल और छात्रावास प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही की जांच चल रही

    आरोपित छात्रावास परिसर में बेरोकटोक आ-जा सकता था। पुलिस ने बाल यौन शोषण और मॉब लिंचिंग सहित कई अन्य मामलों में मामला दर्ज किया है। स्कूल और छात्रावास प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफलता के लिए भी जांच चल रही है।

     स्कूल के छात्रावास को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया

    जिला प्रशासन ने स्कूल के छात्रावास को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है। अभिभावकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने बच्चों को वहां से निकालकर पास के सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में दाखिला दिलाएं। अरुणाचल प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम इस मामले की स्वतंत्र जांच करने के लिए रोइंग में है।