Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala में मह‍िला मित्र से मिलने गए प्रवासी युवक को खंभे से बांधकर पीटा, इलाज के दौरान मौत; 10 लोग गिरफ्तार

    By Agency Edited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 06 Apr 2024 12:53 PM (IST)

    केरल के मुवत्तुपुझा में संदिग्ध मॉब लिंचिंग के मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो दिन पहले एक प्रवासी श्रमिक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्य ...और पढ़ें

    Hero Image
    केरल के मुवत्तुपुझा में संदिग्ध मॉब लिंचिंग के मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    पीटीआई, कोच्चि। केरल के मुवत्तुपुझा में संदिग्ध मॉब लिंचिंग के मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो दिन पहले एक प्रवासी श्रमिक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले 24 वर्षीय अशोक दास के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अशोक दास नौकरी की तलाश में दक्षिणी राज्य में आया था, जो कुछ समय से पास के मुवत्तुपुझा के वलाकम में एक किराए के घर में रह रहा था। एफआईआर के अनुसार, दास गुरुवार शाम को उसी इलाके में रहने वाली अपनी महिला मित्र से मिलने गया था, जहां उसे एक खंभे से बांधकर स्थानीय लोगों के एक समूह ने उससे पूछताछ की और फिर पीटा गया। बाद में अशोक को पास के एक सामान्‍य अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

    FIR में हत्‍या की धारा जोड़ी गई 

    इसके बाद अशोक को कोलेनचेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि मृतक व्यक्ति के साथ स्थानीय लोगों ने बेरहमी से मारपीट की थी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    भारतीय दंड संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद मामले में अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गई हैं। आरोपि‍त के खिलाफ आईपीसी (हत्या) की धारा 302 लगाई गई है। पुलिस ने कहा कि व्यापक जांच की जाएगी और सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें -

    'पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे, आतंकी जहां भी चले जाएं बचेंगे नहीं; विदेशी मीडिया के दावे पर राजनाथ सिंह का दो टूक जवाब