Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MIG-21 vs F-16: पाक के आधुनिक फाइटर जेट पर ऐसे भारी पड़ा 'वर्तमान' कौशल

    By Sanjay PokhriyalEdited By:
    Updated: Sat, 02 Mar 2019 08:43 AM (IST)

    किसी को भी जानकर हैरत हो सकती है कि मिग-21 के मुकाबले एफ-16 लड़ाकू विमान कहीं ज्यादा ताकतवर और आधुनिक है। दोनों विमानों की खूबियों पर एक नजर...

    MIG-21 vs F-16: पाक के आधुनिक फाइटर जेट पर ऐसे भारी पड़ा 'वर्तमान' कौशल

    नई दिल्‍ली [जागरण स्‍पेशल]। जंग केवल हथियारों से नहीं लड़ी जाती है। इसके लिए जवानों के जोश, जज्बे और युद्ध कौशल की जरूरत होती है। इसका उदाहरण हाल ही में भारतीय जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पेश किया, जब उन्होंने भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तानी एफ-16 विमानों को न केवल खदेड़ बाहर किया, बल्कि उनमें से एक विमान को तबाह करने में कामयाबी हासिल कर ली। किसी को भी जानकर हैरत हो सकती है कि मिग-21 के मुकाबले एफ-16 लड़ाकू विमान कहीं ज्यादा ताकतवर और आधुनिक है। दोनों विमानों की खूबियों पर एक नजर...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिग-21 बाइसन की खासियतें

    • साल 2006 में 110 मिग-21 जेट विमानों को अपग्रेड किया गया था। इस अपग्रेडेशन में इसे और शक्तिशाली बनाते हुए मल्टी-मोड राडार और बेहतर संचार प्रणाली के साथ बेहतर विमान बनाया गया था। इसकी मारक क्षमता 1470 किमी है।
    • इस अपग्रेडेशन के साथ इसकी मारक क्षमता भी पहले से ज्यादा अपग्रेड की गई। इसके साथ ही विमान में आर-73 आर्चर शॉर्ट रेंज और आर-77 मीडियम रेंज एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलों से लैस होने के बाद इसकी हवा से हवा में मारक क्षमता में भी प्रभावशाली तरीके से काफी सुधार किया गया।
    • मिग -21 बाइसन पायलटों को हेलमेट-माउंटेड साइट भी अपग्रेड की गई जो कि अब मिराज 2000 जैसे अन्य अपग्रेटेड जेट के पायलटों द्वारा पहना जाता है।
    • मिग-21 सोवियत रूस का बनाया हुआ लड़ाकू विमान है।
    • मिग -21 विमान साल 1972 में पहली बार सेवा में आया। तब से मिग में बहुत सारे बदलाव हुए हैं।
    • यह फाइटर प्लेन बड़ी तादात में एकसाथ गोला बारूद साथ ले जाने में सक्षम है।
    • मिग -21 बाइसन के बाईं ओर कॉकपिट से गोलियां बरसाने की व्यवस्था की गई है। एक बार में यह फाइटर प्लेन लगभग 420 राउंड एक साथ ले जा सकता है।
    • मिग- 21 बाइसन फाइटर प्लेन हवा से हवा में मिसाइलों को मार गिराने के अलावा जमीन पर भी हमला करने में सक्षम है।
    • मिग - 21 बाइसन में केमिकल और क्लस्टर बम ले जाने की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा यह विमान लगभग 1000 किलो तक के वजन वाले कई तरह के बम भी अपने साथ ले जा सकता है।

    एफ-16 की खासियतें

    • एफ -16 रॉकेट, हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल, हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल और हवा से जहाज तक मार करने वाली मिसाइल के साथ-साथ कई तरह के बम से लैस है। इसमें रडार ऑन-बोर्ड भी होता है।
    • यह अमेरिका द्वारा निर्मित चौथी जनेरेशन का सबसे आधुनिक लड़ाकू विमान है।
    • यह एक एक इंजन वाला सुपरसोनिक मल्टीरोल लड़ाकू विमान है।
    • उम्दा जीपीएस नैविगेशन भी इसकी खासियत है।
    • इस विमान में एडवांस स्नाइपर टारगेटिंग पॉड भी है। किसी भी मौसम में काम करने में सक्षम।
    • इसमें फ्रेमलेस बबल कॉनोपी है, जिससे देखने मे सुविधा होती है. सीटें 30 डिग्री पर मुड़ी है, जिससे पॉयलट को जी-फोर्स की अनुभूति कम होती है।