Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MiG-21 Fighter Jet: जिस मिग-21 विमान पर उठ रहे सवाल, उसी से 'अभिनंदन' ने पाकिस्तान के हाइटेक F-16 को खदेड़ पाया था 'वीर चक्र'

    By Achyut KumarEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2022 02:07 PM (IST)

    MiG-21 Fighter Jet राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से इसको हटाने की मांग की जा रही है। लेकिन इसी मिग-21 से ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के हाइटेक एफ-16 विमान को मार गिराया था।

    Hero Image
    पाकिस्तान के हाइटेक एफ-16 को खदेड़ दिया था मिग-21 विमान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान इस समय चर्चा में है। गुरुवार रात को राजस्थान के बाड़मेर के पास एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान मिग-21 विमान क्रैश हो गया, जिससे वायु सेना के दो पायलट वीरगति को प्राप्त हुए। यह हादसा बायतु थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में हुआ। इस हादसे के बाद से मिग-21 विमानों को हटाने की मांग शुरू हो गई है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसी मिग-21 विमान से भारतीय सेना के बहादुर ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) ने पाकिस्तान के हाइटेक F-16 विमान को सरहद के पार खदेड़ दिया था, जिसके लिए उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने वीर चक्र से भी सम्मानित किया था। बता दें,  अभिनंदन ने जिस मिग-21 विमान का इस्तेमाल किया था, वह मिग-21 बाइसन (MiG-21 Bison) था, जो मिग-21 का ही अपग्रेटेड वर्जन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालाकोट एयरस्ट्राइक के हीरो रहे अभिनंदन वर्धमान

    दरअसल, बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान ने 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक में अद्भुत वीरता का प्रदर्शन किया था। उन्होंने पुराने मिग-21 विमान से पाकिस्तान के लड़ाकू और आधुनिक सुविधाओं से लैश F-16 विमान को सरहद के पार खदेड़ दिया था। हालांकि, हादसे में अभिनंदन का विमान भी दुर्घटनाग्रस्त होकर पाकिस्तान की सरहद में जा गिरा और पाकिस्तान की सेना ने उन्हें पकड़ लिया । लेकिन बाद मे भारत के दबाव में उन्हें छोड़ दिया गया।

    MiG-21 और F-16 के बीच हुई थी डाग फाइट

    डाग फाइट, दो लड़ाकू विमानों के बीच हवा में होने वाली लड़ाई को कहते हैं। बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने एफ-16, जेएफ-17 और मिराज-5 फाइटर जेट के साथ भारत की सीमा में घुसपैठ किया। यह देख भारतीय वायुसेना के जम्मू एयरबेस से 6 मिग-21 विमानों ने उन्हें खदेड़ने के लिए उड़ान भरी। इसमें से एक विमान में ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान भी मौजूद थे।

    पूरे विश्व में हुई चर्चा

    ग्रुप कैप्टन अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को इंटरसेप्ट करते हुए उस पर शार्ट रेंज की एयर टू एयर  मिसाइल से हमला किया और उसे मार गिराया। इस घटना की चर्चा पूरी दुनिया में रही।

    सोवियत संघ के जमाने का है मिग-21 विमान

    मिग-21 विमान सोवियत संघ के जमाने का है। जबकि एफ-16 लड़ाकू विमान दुनिया के आधुनिक फाइटर जेट माने जाते हैं। कई लोगों को इस पर विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने इसकी सत्यता पर सवाल उठाए।