Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meta ने Facebook और Instagram से हटाए 2.6 करोड़ से अधिक कंटेंट, कंपनी ने समीक्षा के बाद की कार्रवाई

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 01 Feb 2024 11:23 PM (IST)

    मेटा ने कहा कि उसने दिसंबर 2023 में भारत में फेसबुक से 19.8 मिलियन से अधिक और इंस्टाग्राम से 6.2 मिलियन से अधिक कंटेंट हटा दिए हैं। इसमें कहा गया है कि एक से लेकर 31 दिसंबर के बीच फेसबुक को भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से 44332 रिपोर्टें प्राप्त हुईं। कंपनी ने 33072 मामलों में उपयोगकर्ताओं को उनके मुद्दों को हल करने के लिए टूल प्रदान किए गए।

    Hero Image
    Meta ने Facebook और Instagram से हटाए 2.6 करोड़ से अधिक कंटेंट। फाइल फोटो।

    आईएएनएस, नई दिल्ली। मेटा ने कहा कि उसने दिसंबर 2023 में भारत में फेसबुक से 19.8 मिलियन से अधिक और इंस्टाग्राम से 6.2 मिलियन से अधिक कंटेंट हटा दिए हैं। इसमें कहा गया है कि एक से लेकर 31 दिसंबर के बीच, फेसबुक को भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से 44,332 रिपोर्टें प्राप्त हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने की समीक्षा

    कंपनी ने 33,072 मामलों में उपयोगकर्ताओं को उनके मुद्दों को हल करने के लिए टूल प्रदान किए गए। मेटा ने कहा कि अन्य 11,260 रिपोर्टों में से जहां विशेष समीक्षा की आवश्यकता थी हमने अपनी नीतियों के अनुसार इसकी समीक्षा की और 6,578 रिपोर्टों पर कार्रवाई की गई।

    इतने पोस्टों पर नहीं हुई कार्रवाई

    वहीं, 4,682 रिपोर्टों पर समीक्षा के बाद कार्रवाई नहीं की गई। इंस्टाग्राम पर कंपनी को 19,750 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 9,555 मामलों में उपयोगकर्ताओं को उनके मुद्दों को हल करने के लिए टूल प्रदान किए गए। अन्य 10,195 रिपोर्टों में से जहां विशेष समीक्षा की आवश्यकता थी, मेटा ने सामग्री की समीक्षा की और 6,028 रिपोर्टों पर कार्रवाई की गई। शेष 4,167 शिकायतों की समीक्षा की गई लेकिन उन पर कार्रवाई न की गई।

    नए आइटी नियम 2021 के तहत पांच मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं वाले बड़े डिजिटल और इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी।

    यह भी पढ़ेंः Budget 2024: सरकारी कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए 312 करोड़ रुपये का बजट, प्रशासनिक सुधारों के लिए इतने का हुआ आवंटन