Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों को तनाव से उबारने के लिए अब तैयार होगा मेंटल हेल्थ फ्रेमवर्क, स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक होगा लागू

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Wed, 22 Mar 2023 11:48 PM (IST)

    मंत्रालय के जुड़े अधिकारियों के मुताबिक छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर जो चीजें प्रभाव डालती है वह पढ़ाई के साथ संस्थान का माहौल वहां प्रशासनिक तंत्र शिकायतों के निपटारे की व्यवस्था शिक्षक का व्यवहार माता-पिता की ओर से पढ़ाई को लेकर डाले जाने वाले दबाव आदि कारण होते है।

    Hero Image
    फ्रेमवर्क में माता-पिता से लेकर शिक्षक व संस्थान की भी जिम्मेदारी होगी तय, मांगे गए सुझाव

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। छात्रों के तनाव को भगाने के लिए वैसे तो स्कूल से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों तक में अलग-अलग तरह के कई कार्यक्रम शुरू किए गए है, बावजूद इसके छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं थम नहीं रही है। महीने भर के अंदर आइआइटी मद्रास जैसे शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थान में दो छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं चौंकाने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा मंत्री प्रधान के निर्देश के बाद तेज हुई पहल

    शिक्षा मंत्रालय ने इस दिशा में अपनी पहल तेज की है। जिसमें छात्रों को अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही उन्हें मानसिक रूप से स्वस्थ और मजबूत बनाया जाएगा। जिसे लेकर जल्द ही वह एक मेंटल हेल्थ फ्रेमवर्क जारी करने की तैयारी में है। छात्रों पर दबाव के कारण होने वाली ये घटनाएं इसलिए चिंता का कारण हैं क्योंकि आत्महत्या की कुल घटनाओं में छात्रों की संख्या लगभग आठ फीसद है।

    इस मुद्दे पर हुई उच्चस्तरीय बैठक

    शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी इस मुद्दे पर पिछले दिनों मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की थी, जिसमें इस पर तेजी लाने के निर्देश दिए थे। माना जा रहा है कि यह फ्रेमवर्क महीने भर के अंदर ही जारी कर दिया जाएगा। इस फ्रेमवर्क को लेकर राय लेने की काम शुरू कर दिया है। इस प्रस्तावित फ्रेमवर्क के दायरे में स्कूल से लेकर उच्च शिक्षण तक रहेंगे।

    माता- पिता के साथ शिक्षक व संस्थान भी होंगे शामिल

    इसके अलावा इनमें छात्रों से जुड़ने वाले सभी पक्षकारों की जवाबदेही भी तय होगी। इनमें माता- पिता के साथ शिक्षक व संस्थान भी शामिल होंगे। मंत्रालय के जुड़े अधिकारियों के मुताबिक छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर जो चीजें प्रभाव डालती है, वह पढ़ाई के साथ संस्थान का माहौल, वहां प्रशासनिक तंत्र, शिकायतों के निपटारे की व्यवस्था, शिक्षक का व्यवहार, माता-पिता की ओर से पढ़ाई को लेकर डाले जाने वाले दबाव आदि कारण होते है। ऐसे में फ्रेमवर्क में सभी पहलुओं को शामिल किया जाएगा।

    चलाए जा रहे है मनोदर्पण सहित कई कार्यक्रम

    मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक छात्रों को तनाव मुक्त रखने के लिए मनोदर्पण सहित कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जिसमें छात्रों को प्रवेश परीक्षा को कई भाषाओं में कराने सहित सभी आइआइटी, एनआइटी और आइआइएम जैसे संस्थानों में मेंटल वेलनेल सेंटर खोलने आदि की पहल शामिल है।

    नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट

    इसके बाद भी आइआइटी, एनआईटी और आइआइएम जैसे शीर्ष संस्थानों में वर्ष 2019 में आत्महत्या की 16 घटनाएं रिपोर्ट हुई है, जबकि वर्ष 2020 में पांच , 2021 में सात, वर्ष 2022 में 16 और वर्ष 2023 में अब तक आत्महत्या की छह घटनाएं रिपोर्ट हुई है। वहीं नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2021 में देश भर में आत्महत्या की 1.64 लाख से ज्यादा घटनाएं रिपोर्ट हुई। इनमें करीब आठ प्रतिशत छात्र थे। यानी इनकी संख्या 13 हजार से ज्यादा है। जो एक चौंकाने वाली स्थिति है।