Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26/11 आतंकी हमला: मुंबई हमले के मृतकों की याद में स्मारक का आज होगा उद्घाटन

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 26 Nov 2018 07:52 AM (IST)

    नरीमन हाउस इकलौती जगह है जो 26/11 हमले के सभी पीडि़तों को समर्पित है

    26/11 आतंकी हमला: मुंबई हमले के मृतकों की याद में स्मारक का आज होगा उद्घाटन

    मुंबई, प्रेट्र। मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में बने स्मारक के पहले चरण का उद्घाटन सोमवार को होगा। स्मारक दक्षिण मुंबई के कोलाबा क्षेत्र में स्थित नरीमन हाउस में बनाया गया है। 26 नवंबर, 2008 को हुए हमले में आतंकियों ने नरीमन हाउस को भी निशाना बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले के सभी मृतकों के नाम की लगेगी तख्ती

    नरीमन हाउस की जिम्मेदारी संभाल रहे रब्बी कोज्लोवस्की ने बताया कि पहले चरण के तहत हमले में मारे गए लोगों के नामों की एक तख्ती लगाई जाएगी। इसी के साथ शांति और प्रकाश से भरे नए अध्याय की शुरुआत के प्रतीक के तौर पर नरीमन हाउस का नाम नरीमन लाइट हाउस करने का एलान भी किया गया है।

    रब्बी ने बताया, 'यह इकलौती जगह है जो 26/11 हमले के सभी पीडि़तों को समर्पित है। ताज और ओबेरॉय होटलों में भी इस तरह की स्मृति पट्टियां हैं, लेकिन उनमें केवल वहां मारे गए लोगों के नाम हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि ये छह अलग-अलग हमले नहीं थे, बल्कि छह जगहों पर हुआ एक हमला था। इसलिए हमें एक ऐसी जगह की जरूरत महसूस हुई, जहां हमले में मारे गए सभी लोगों की याद हो।'

    स्मारक का दूसरा चरण सालभर में पूरा होने की उम्मीद है। 'अंधेरे से प्रकाश की ओर' की थीम के साथ इसे नरीमन हाउस के चौथे व पांचवें तल पर तैयार किया जाएगा।