Meghnad Desai Dies: मेघनाद देसाई अब दुनिया में नहीं रहे, अर्थशास्त्री जिनकी ब्रिटिश राजनीति में बोलती थी तूती
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य मेघनाद देसाई का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। गुजरात में जन्मे देसाई ने अकादमिक और राजनीतिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में प्रोफेसर रहे देसाई ने बॉम्बे विश्वविद्यालय और यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से शिक्षा प्राप्त की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जाने-माने अर्थशास्त्री और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य मेघनाद देसाई का मंगलवार को निधन हो गया। गुजरात में जन्में मेघनाद देसाई न सिर्फ अकादमिक जगत में अपनी गहरी छाप छोड़ी, बल्कि राजनीति में भी उनकी आवाज बुलंद रही।
84 साल की आयु में उनका निधान हुआ। उनके निधन से अर्थशास्त्र और राजनीति दोनों ही क्षेत्रों में एक बड़ी क्षति हुई है। मेघनाद देसाई लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) में अर्थशास्त्र के एमेरिटस प्रोफेसर थे।
कहां से पूरी की पढ़ाई?
उन्होंने बॉम्बे विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हासिल की थी। इसके बाद उन्हें 1960 में यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया में पढ़ने का मौका मिला था। उन्हें 30 अप्रैल 1991 को लॉर्ड देसाई ऑफ सेंट क्लेमेंट डेन्स बनाया गय था।
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मेघनाद देसाई के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, "एक प्रतिष्ठित विचारक, लेखक और अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई के निधन से व्यथित हूं।"
Anguished by the passing away of Shri Meghnad Desai Ji, a distinguished thinker, writer and economist. He always remained connected to India and Indian culture. He also played a role in deepening India-UK ties. Will fondly recall our discussions, where he shared his valuable… pic.twitter.com/q1cv3DAXaw
— Narendra Modi (@narendramodi) July 29, 2025
पीएम मोदी ने लिखा, "वह सदैव भारत और भारतीय संस्कृति से जुड़े रहे और उन्होंने भारत-ब्रिटेन संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में भी भूमिका निभाई। हमारी बातचीत को हमेशा याद रखूंगा, जहां उन्होंने अपने बहुमूल्य विचार साझा किए थे। उनके परिवार और मित्रों के प्रति संवेदना।"
मेघनाद देसाई ने हाल ही में आपके अपने मनपसंद अखबार दैनिक जागरण की झंकार मैगजीन में हिन्दी सिनेमा की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी पर एक आलेख लिखा था।
उनका लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Meena Kumari: सिनेमा की सुपरस्टार जिसने संघर्ष में बिताया पूरा जीवन, बेहद कड़वाहट से भरा था वैवाहिक जीवन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।