Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meghalaya : नौसेना ने खदान में फंसे मजदूरों के शव निकालने का काम किया बंद

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Mon, 21 Jan 2019 12:19 AM (IST)

    Meghalaya : अभियान के प्रवक्ता आर सूसनगी ने बताया, नौसेना ने शव को बाहर निकालने का काम रविवार को बंद कर दिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Meghalaya : नौसेना ने खदान में फंसे मजदूरों के शव निकालने का काम किया बंद

    शिलांग, प्रेट्रनौसेना ने मेघालय की कोयला खदान के भीतर चार दिन पहले दिखाई दिए एक मजदूर के क्षतविक्षत शव को बाहर निकालने के सभी प्रयास रविवार को बंद कर दिए। इसकी जानकारी यहां मौजूद अधिकारियों ने दी।

    नौसेना के गोताखोरों को बुधवार को पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में स्थित इस खदान के मुख्य शाफ्ट से कम से कम 160 फुट नीचे एक मजदूर का क्षतविक्षत शव दिखाई दिया था। इसके लिए उन्होंने मानवरहित और रिमोट चालित व्हीकल (आरओवी) का इस्तेमाल किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान के प्रवक्ता आर सूसनगी ने बताया, 'नौसेना ने शव को बाहर निकालने का काम रविवार को बंद कर दिया, क्योंकि आरओवी से जितनी बार शव निकालने की कोशिश की गई वह उतनी बार और क्षत-विक्षत हुआ। शव निकालने का काम शनिवार शाम से चल रहा था।'

    खदान में लंबे समय से फंसे 15 मजदूरों में से चार के परिवार ने शनिवार को बचावकर्ताओं से क्षत-विक्षत शव को बाहर निकालने की अपील की थी ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके।

    इस अभियान में कई एजेंसियां सहयोग कर रही हैं। इसमें खदान में फंसे खनिकों को बाहर निकालने के लिए मुख्य शाफ्ट से पानी निकालने का काम किया जा रहा है लेकिन जलस्तर कम नहीं होने से पूरी कवायद का कोई फायदा नहीं निकला।

    उन्होंने बताया कि नौसेना के गोताखोर सरकार से आगे के निर्देश मिलने का इंतजार कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मेघालय सरकार खोज एवं बचाव कार्य में पेश आ रही मुश्किलों के बारे में सुप्रीम कोर्ट को अवगत करा सकती है।